Bihar Chunav 2025 : महागठबंधन में भी नहीं हो रहा सीट बंटवारा ! अब दिल्ली जाकर तेजस्वी करेंगे फैसला; राहुल का आया बुलावा Bihar News: बिहार में इस फ्लाईओवर के निर्माण पर रुकावट, जानिए क्या रही वजह NDA (लोजपा RV) का कैंडिडेट कैसा हो..? जिसने CO को उठवाया...शिक्षक को पिटवाया..ASDO को धमकाया..दुकानदार को खिंचवाया Bihar NDA seat sharing : जीतन राम मांझी को सिर्फ 7 सीट,कहा - मुझे मंजूर नहीं ... ; अब कैसे सुलझे मामला ? Bihar News: बिहार में कहां मिले लावारिस हालत में दो बैग? रेल यात्रियों के बीच मच गया हड़कंप Bihar News: बिहार में कहां मिले लावारिस हालत में दो बैग? रेल यात्रियों के बीच मच गया हड़कंप Bihar STET Admit Card 2025 : बिहार एसटीईटी 2025 एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड और जानें परीक्षा से जुड़ी अहम जानकारी Sleep Problems in Youth: क्यों बढ़ रही है युवाओं में नींद की समस्या, जानकर रह जाएंगे दंग Bihar Election 2025: बिहार में आदर्श आचार संहिता के दौरान हर दिन बरामद हो रही बड़ी रकम, जब्त पैसों का क्या करता है चुनाव आयोग? Bihar Election 2025: बिहार में आदर्श आचार संहिता के दौरान हर दिन बरामद हो रही बड़ी रकम, जब्त पैसों का क्या करता है चुनाव आयोग?
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 11 Oct 2025 10:54:39 AM IST
- फ़ोटो
Bihar Assembly Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक दलों के बीच बैठकों का दौर तेज हो गया है। पटना में लगातार पार्टियों की रणनीतिक बैठकें हो रही हैं, जिसमें आगामी चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे और उम्मीदवारों के चयन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। राजधानी पटना के विभिन्न इलाकों में राजनीतिक हलचल भी तेज है। कभी मुख्यमंत्री आवास अणे मार्ग स्थित स्थान पर जेडीयू की बैठक होती है, तो कभी अन्य दल अपने दफ्तर में चुनावी समीकरण साधने में जुटे रहते हैं।
एनडीए के अंदर फिलहाल सबसे बड़ी चुनौती सीट बंटवारे की है। चुनाव से पहले गठबंधन में सीटों के पैनल को लेकर चल रही चर्चाओं और मंथन को लेकर सभी दलों में उत्सुकता और सतर्कता है। इसी क्रम में आज एनडीए से सीट शेयरिंग को लेकर अहम जानकारी सामने आने की उम्मीद थी, लेकिन उपेंद्र कुशवाहा के हालिया ट्वीट ने स्पष्ट किया कि अभी इस मुद्दे पर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, “इधर-उधर की खबरों पर मत जाइए। वार्ता अभी पूरी नहीं हुई है। इंतजार कीजिए। मीडिया में जो खबरें आ रही हैं, उनके बारे में मुझे पता नहीं है। अगर कोई खबर प्लांट कर रहा है तो यह छल है, धोखा है। आप लोग ऐसे ही सजग रहिए।”
वहीं, बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि पटना में चुनाव समिति की बैठक लगातार तीन दिन चली। इस बैठक में विशेष रूप से 2020 में हार गई सीटों के लिए एक उम्मीदवार पैनल तैयार किया गया है। जयस्वाल के अनुसार, यह पैनल आज दिल्ली में चर्चा के लिए रखा गया है और पूरे दिन विचार-विमर्श के बाद इसे केंद्रीय चुनाव समिति के सामने पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एनडीए में सब कुछ ठीक है और केंद्रीय नेतृत्व अंतिम सीट आवंटन की घोषणा एक साथ करेगा। जयस्वाल ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर आज शाम तक निर्णय नहीं हुआ तो कल सुबह 10 बजे तक सभी चीजें फाइनल हो जाएंगी।
केंद्रीय मंत्री जितन राम मांझी ने दिल्ली में हो रही एनडीए की बैठक को लेकर कहा कि गठबंधन में सभी निर्णय जल्द ही लिए जाएंगे। उन्होंने कहा, “हमें फैसला करना है। हम एनडीए के गठबंधन सहयोगी हैं, एनडीए के नेता दिल्ली में हैं और अब हम भी दिल्ली जा रहे हैं। हम अनुशासित लोग हैं और अनुशासन बनाए रखेंगे।” इससे यह संकेत मिलता है कि सीटों के बंटवारे पर अंतिम निर्णय लेने के लिए सभी दल एकजुट होकर केंद्र में बैठक कर रहे हैं।
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए की रणनीति का सबसे बड़ा सीट बंटवारा और उम्मीदवारों का चयन होगा। सीट बंटवारे में देरी से विरोधी दलों को मौका मिल सकता है, इसलिए एनडीए के लिए यह समय काफी महत्वपूर्ण है। अब यह देखना होगा कि दिल्ली में हो रही बैठक के बाद कितनी सीटें किस दल को मिलती हैं और यह बिहार की राजनीतिक तस्वीर को किस दिशा में मोड़ेगी।
पटना से मिली जानकारी के अनुसार, एनडीए के नेता लगातार दिल्ली पहुंच रहे हैं और आज शाम या कल सुबह तक गठबंधन की सीट बंटवारे की प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है। इस बैठक में सभी सहयोगी दलों के सुझाव और आपसी समझ के आधार पर सीटों का अंतिम आवंटन किया जाएगा। राजनीतिक हलकों में यह चर्चा है कि इस बार एनडीए को अपने सहयोगी दलों के संतुलन और उम्मीदवारों की स्वीकार्यता पर विशेष ध्यान देना होगा, ताकि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में गठबंधन की ताकत को बनाए रखा जा सके।