Bihar Crime News: बिहार में मुर्गा दुकानदार की चाकू मारकर हत्या, गुस्साए लोगों ने NH-22 को किया जाम IRCTC ticket cancel : "चार्ट में सीट दिखाई, लेकिन टिकट स्टेटस RAC! जानिए रेलवे से आसानी से कैसे कराएं रिफंड" Bihar Crime News: बिहार में युवती की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने पुलिस पर लगाए यह आरोप Bihar Crime News: बिहार में युवती की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने पुलिस पर लगाए यह आरोप CM नीतीश कुमार को बड़ा झटका, JDU छोड़ इन बड़े नेताओं ने थामा राजद का दामन; तेजस्वी ने खुद दी पार्टी की मेंबरशिप Anant Singh : मोकामा के बाहुबली नेता अनंत सिंह को मिली जमानत, पहले चरण के नामांकन से पहले मिली बड़ी राहत; जानिए क्या है पूरा मामला BIHAR NEWS : बिजली चोरी रोकने को लेकर विद्युत विभाग का नया प्लान; जानिए क्या है ख़ास Bihar Election 2025: महागठबंधन में सीट बंटवारे में देरी से सहयोगी दलों की बेचैनी बढ़ी, CPM ने दो मौजूदा विधायकों को नामांकन की मंजूरी दी Bihar Election 2025: महागठबंधन में सीट बंटवारे में देरी से सहयोगी दलों की बेचैनी बढ़ी, CPM ने दो मौजूदा विधायकों को नामांकन की मंजूरी दी BIHAR NEWS : रोहतास हत्या मामला: नाली विवाद में युवती की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 10 Oct 2025 12:26:21 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए में सीट शेयरिंग का मामला आज पूरा हो सकता है। बीजेपी ने कल देर रात चिराग पासवान से सीट शेयरिंग फाइनल कर ली। बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान पटना पहुंच चुके हैं। वे आज जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा से फाइनल बातचीत कर सकते हैं. बीजेपी सूत्र बता रहे हैं कि शनिवार तक हर हाल में एनडीए में सीटों का बंटवारा हो जायेगा।
दिल्ली में कल देर रात बीजेपी नेता धर्मेंद्र प्रधान और नित्यानंद राय ने चिराग पासवान से बात की थी। वहां से उनकी बात अमित शाह से भी करायी गयी। इसके बाद चिराग पासवान का मामला सुलझ गया। बीजेपी सूत्र बता रहे हैं कि चिराग पासवान ने 23 सीटों पर बात तय हो गयी है। इसके साथ ही उन्हें उच्च सदन में भी जगह देने का भरोसा दिलाया गया है।
दिल्ली में आज शुक्रवार को चिराग पासवान और नित्यानंद राघ की आधे घंटे मुलाकात हुई। इसके बाद चिराग पासवान ने कहा, 'सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत अंतिम दौर में है। हमलोग सब चीजें पहले ही क्लियर कर ले रहे हैं।' सम्मानपूर्वक डिमांड माने जाने के सवाल पर चिराग ने कहा- 'जहां मेरे प्रधानमंत्री मोदी हैं, वहां कम से कम मुझे मेरे सम्मान के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है।" वहीं नित्यानंद राय ने कहा- 'जल्द ही सारी बातें फाइनल हो जाएगी।' आज की मुलाकात के बाद दोनों नेता मुस्कुराते हुए बाहर निकले। चिराग की बातों से क्लियर हो रहा है कि सीट शेयरिंग को लेकर जो पेंच था, वो निकल चुका है।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र NDA के अंदर सीट बंटवारे को लेकर तेज़ी से चर्चाएँ हो रही हैं। इस कड़ी में आज दिल्ली में महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान और भाजपा के वरिष्ठ नेता नित्यानंद राय शामिल हुए। बैठक आधे घंटे चली और इसके बाद दोनों नेताओं ने मीडिया से बात की।
चिराग पासवान ने बैठक के बाद कहा कि सीट शेयरिंग पर बातचीत अब अंतिम दौर में है। उनका कहना था कि “हमलोग सब चीज़ें पहले ही क्लियर कर ले रहे हैं। अब केवल अंतिम निर्णय बाकी है।” चिराग की इस बात से यह साफ हो गया कि NDA के अंदर जो पेंच था, वह अब लगभग सुलझ गया है और दोनों दल अपने अपने प्रस्तावों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में हैं।
जब उनसे यह सवाल किया गया कि क्या उनकी डिमांड सम्मानपूर्वक मानी गई है, तो चिराग ने मुस्कुराते हुए कहा, “जहां मेरे प्रधानमंत्री मोदी हैं, वहां कम से कम मुझे मेरे सम्मान के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है।” इस बयान से साफ संकेत मिला कि चिराग पासवान अपनी पार्टी और गठबंधन में अपनी स्थिति से संतुष्ट हैं और उन्हें विश्वास है कि उनकी मांगों को उचित माना गया है।
वहीं, नित्यानंद राय ने कहा कि जल्द ही सारी बातें फाइनल हो जाएंगी। उन्होंने बैठक को सकारात्मक बताते हुए कहा कि दोनों पक्षों के बीच सहमति का मार्ग खुल गया है और अंतिम निर्णय जल्द ही लिया जाएगा। बैठक के बाद दोनों नेता मुस्कुराते हुए बाहर निकले, जो राजनीतिक हलकों में यह संकेत दे रहा है कि सीट बंटवारे का मसला अब अंतिम चरण में है।
विशेषज्ञों का मानना है कि बिहार विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर NDA के भीतर सामंजस्य बहुत महत्वपूर्ण है। पिछले कुछ महीनों में विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में यह चर्चा तेज रही कि चिराग पासवान और भाजपा के बीच सीट बंटवारे को लेकर कुछ मुद्दे थे। आज की बैठक के बाद इस स्थिति में स्पष्टता आई है और दोनों पक्षों ने यह संकेत दिया है कि गठबंधन में तालमेल कायम है।
राजनीतिक विश्लेषक कह रहे हैं कि चिराग पासवान की स्थिति मजबूत है और उनकी मांगों को ध्यान में रखकर सीट बंटवारे का अंतिम मसौदा तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा, यह भी कहा जा रहा है कि NDA के भीतर सीट बंटवारे की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ हो रही है, ताकि चुनावी रणनीति में किसी प्रकार का मतभेद न रहे।
इस बैठक का समय भी महत्वपूर्ण था, क्योंकि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए नामांकन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है। ऐसे में गठबंधन के भीतर स्पष्टता और सहमति होना आवश्यक है। यदि सीट बंटवारा समय पर फाइनल हो जाता है, तो NDA के लिए यह चुनावी रणनीति को और मजबूत बनाने में सहायक होगा।
इस तरह की राजनीतिक बैठकों से यह भी स्पष्ट होता है कि गठबंधन में सभी दल अपने स्तर पर संतुलन बनाने और अपने हितों को सुनिश्चित करने के लिए गंभीर प्रयास कर रहे हैं। चिराग पासवान और नित्यानंद राय की आज की बैठक ने यह संदेश दिया कि NDA के भीतर सहमति का रास्ता साफ है और बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए गठबंधन पूरी तरह तैयार है।