1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Thu, 11 Dec 2025 10:29:12 AM IST
- फ़ोटो
Begusarai crime news : बेगूसराय में अपराधियों का मनोबल एक बार फिर चरम पर दिखाई दिया है। वीरपुर थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह उस समय दहशत का माहौल फैल गया, जब बाइक से दुकान जा रहे एक युवा कपड़ा व्यवसायी को बदमाशों ने घेरकर गोलियों से छलनी कर दिया। हत्या की वारदात इतनी अचानक और तेजी से हुई कि युवक को संभलने या बचने का कोई मौका तक नहीं मिला।
घटना वीरपुर थाना क्षेत्र के परबंदा बाबा स्थान के पास की है, जहां सुबह करीब 7 बजे 25 वर्षीय मोहम्मद शहजाद अपने घर पिपरा दौदराज गांव, वार्ड नंबर-10 से वीरपुर बाजार स्थित दुकान जाने के लिए निकले थे। रोज की तरह वह कपड़ों का थैला लेकर दुकान खोलने जा रहे थे, तभी पहले से घात लगाए असामाजिक तत्वों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शहजाद जैसे ही परबंदा बाबा स्थान के पास पहुंचे, बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रुकवाया और बिना किसी बातचीत के करीब से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलियां लगते ही शहजाद सड़क पर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए इलाके से फरार हो गए।
गोलीबारी की आवाज सुनते ही आसपास के लोग वहां पहुंचे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही वीरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। थोड़ी देर बाद सदर डीएसपी आनंद कुमार पांडे भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की बारीकी से जांच की। उन्होंने मौके का निरीक्षण करते हुए पुलिस अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
पुलिस ने आसपास के घरों और दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, जिससे हत्यारों के भागने के रास्ते और उनकी पहचान का सुराग मिल सके। फिलहाल हत्या के कारणों को लेकर पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। शुरुआती जांच में व्यापारिक रंजिश, आपसी विवाद या किसी अन्य निजी वजह का कोण भी सामने आ रहा है, हालांकि अभी तक अपराधियों द्वारा की गई हत्या की वास्तविक वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।
ग्रामीणों का कहना है कि शहजाद मिलनसार और बिना किसी दुश्मनी वाले युवक थे। वह कई वर्षों से वीरपुर बाजार में कपड़े की दुकान चलाते थे और उनके खिलाफ किसी प्रकार की शिकायत या विवाद की कोई जानकारी नहीं थी। ऐसे में दिनदहाड़े इस तरह की वारदात ने गांव और बाजार के लोगों में भारी आक्रोश उत्पन्न कर दिया है।
घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय व्यापारियों ने भी सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न लगाते हुए कहा कि पिछले कुछ महीनों में लगातार बढ़ रहे अपराधों से व्यापार जगत में डर का वातावरण बन गया है। लोग सुबह-शाम दुकान आने-जाने में भी असुरक्षा महसूस कर रहे हैं।
बेगूसराय में पिछले 24 घंटों के भीतर यह दूसरी हत्या है। इससे ठीक एक दिन पहले छौराही थाना क्षेत्र के पीर नगर में जदयू नेता और पूर्व पंचायत अध्यक्ष निलेश कुमार की भी बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। दोनों घटनाओं ने मिलकर जिले की कानून-व्यवस्था पर ग गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
लगातार हो रही वारदातों ने पुलिस प्रशासन के कामकाज को कटघरे में ला दिया है। स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर कब अपराधियों पर नियंत्रण स्थापित होगा और आम लोगों को सुरक्षा की गारंटी मिलेगी। हालांकि पुलिस दावा कर रही है कि अपराधियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
फिलहाल वीरपुर थाना पुलिस और जिला पुलिस की संयुक्त टीम छापेमारी कर रही है। हत्यारों का सुराग जुटाने के लिए तकनीकी टीम भी सक्रिय की गई है। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जाएगा और आरोपियों को कानून के हवाले किया जाएगा।
इस घटना ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि बेगूसराय में अपराध नियंत्रण एक बड़ी चुनौती बना हुआ है। लगातार हो रही हत्याओं और अपराध की घटनाओं ने लोगों के मन में सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता पैदा कर दी है। आम जनता उम्मीद कर रही है कि पुलिस जल्द से जल्द ऐसे अपराधियों को धर दबोचेगी और कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहतर होगी।