Begusarai Crime Update : जदयू नेता की गोली मारकर हत्या, आधा दर्जन बदमाशों ने डेरा में घेरकर मारी गोली

बेगूसराय के छौड़ाही थाना क्षेत्र के पीर नगर गांव में जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष निलेश कुमार की आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 10 Dec 2025 11:11:03 AM IST

Begusarai Crime Update : जदयू नेता की गोली मारकर हत्या, आधा दर्जन बदमाशों ने डेरा में घेरकर मारी गोली

- फ़ोटो

Begusarai Crime Update : बेगूसराय जिले में अपराधियों के बढ़ते मनोबल का असर अब जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा पर भी साफ दिखाई दे रहा है। ताज़ा मामला छौड़ाही थाना क्षेत्र के पीर नगर गांव स्थित वार्ड 10 का है, जहां देर रात हथियारबंद अपराधियों ने जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष निलेश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। इस वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और गांव में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।


डेरा पर सोते समय गोलियों से छलनी कर हत्या

मृतक की पहचान रामबली महतो के 38 वर्षीय पुत्र निलेश कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, निलेश रात में रोज की तरह खाना खाकर अपने मवेशियों के बथान पर सोने गए थे। रात करीब 12 बजे आधे दर्जन से अधिक हथियारबंद अपराधी वहां पहुंचे और बिना किसी बातचीत या कहासुनी के उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। तीन गोलियां लगने से निलेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए।


गोलीबारी की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर दौड़े, लेकिन तब तक अपराधी काफी दूर निकल चुके थे। स्थानीय लोगों और परिजनों के अनुसार, निलेश कुमार की किसी से कोई सीधी दुश्मनी नहीं थी। वे पैसे से किसान थे और खेती-बाड़ी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। अचानक हुई इस हत्या ने सभी को स्तब्ध कर दिया है।


परिजनों ने गांव के ही दो लोगों पर लगाया हत्या का आरोप

मृतक के पिता रामबली महतो ने बताया कि निलेश का किसी भी व्यक्ति से तत्काल कोई विवाद नहीं चल रहा था। हालांकि, गांव में पहले जमीन को लेकर तनाव रहा था। वर्ष 2019 में इसी जमीन विवाद को लेकर मामला भी दर्ज हुआ था। परिजनों ने गांव के ही बृजेश कुमार और जयप्रकाश महतो सहित अन्य लोगों पर हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है।


परिजनों का कहना है कि भले ही फिलहाल कोई खुला विवाद नहीं था, मगर पुरानी रंजिश अपराधियों के लिए वारदात का कारण बन सकती है। परिवार ने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच और सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।


अपराधियों के बढ़ते मनोबल पर ग्रामीणों का रोष

घटना के बाद पूरे गांव में पुलिस प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश है। ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं और पुलिस अपराध नियंत्रण में पूरी तरह विफल साबित हो रही है। लोगों का आरोप है कि दिन-प्रतिदिन बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने ग्रामीणों को भयभीत कर दिया है। ऐसे में किसी भी व्यक्ति की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं बची है।


ग्रामीणों का कहना है कि यदि पुलिस पहले से सक्रिय होती और इलाके में अपराधियों पर नकेल कसी होती, तो शायद इस तरह की घटना को रोका जा सकता था। गांव में तनाव का माहौल है और लोग दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर सख्त सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।


पुलिस ने शुरू की जांच, एक संदिग्ध हिरासत में

घटना की सूचना मिलते ही छौड़ाही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं, मंझौल डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।


बेगूसराय के एसपी मनीष कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या की मुख्य वजह जमीन विवाद ही नजर आ रही है। पुलिस ने नामजद आरोपित बृजेश कुमार को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है। एसपी ने कहा कि पुलिस हर कोण से जांच कर रही है और जल्द ही अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी की जाएगी।