Bihar Medical Colleges: बिहार के छात्रों के लिए सुनहरा मौका, अब इतने MBBS सीटों पर होगा नामांकन; जानें... Bihar Election 2025: बीजेपी बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्रों में दिखाएगी पीएम मोदी की फिल्म, शुरू हुआ 'सेवा रथ' अभियान Bihar Election 2025: बीजेपी बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्रों में दिखाएगी पीएम मोदी की फिल्म, शुरू हुआ 'सेवा रथ' अभियान Tejashwi Yadav : ‘बिहार अधिकार यात्रा’ पर तेजस्वी यादव, 5 दिनों तक इन जिलों का करेंगे दौरा Bihar News: रियल स्टेट हॉटस्पॉट बनकर उभर रहे बिहार के ये शहर, समय रहते निवेश करने वालों को भविष्य में भरपूर लाभ Bihar News: साइबर क्राइम की जांच पड़ गई उलटी, पुलिस ने ही छात्रा की पहचान को कर दिया उजागर Online Betting Case: युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा को ED का समन, पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया Online Betting Case: युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा को ED का समन, पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया ANANT SINGH : अनंत के लिए ललन सिंह ने भरी हुंकार,मोकामा में एनडीए सम्मेलन में छोटे सरकार का जलवा ; पोस्टर से भी आउट हुए नीरज Bihar Crime News: बिहार में शातिर चोरों की करतूत, बाइक की डिक्की से उड़ाए 2.75 लाख; CCTV में कैद हुई वारदात
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 16 Sep 2025 11:42:26 AM IST
बेगूसराय होमगार्ड झड़प - फ़ोटो FILE PHOTO
BIHAR NEWS : बिहार के बेगूसराय जिले से सोमवार को एक बड़ी घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को दहशत और तनाव से भर दिया। जिले के बलिया थाना क्षेत्र के बड़ी बलिया कैंपस में उस समय हड़कंप मच गया जब प्रशिक्षण के दौरान होमगार्ड जवानों के दो गुट आपस में भिड़ गए। मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद अचानक इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते पत्थरबाजी और जमकर मारपीट शुरू हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुटबाजी के चलते दोनों ओर से लाठी-डंडे और पत्थरों का इस्तेमाल किया गया। इस झड़प में एक दर्जन से अधिक जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत इलाज के लिए बलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
घटना इतनी हिंसक थी कि मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। झड़प के बीच जब एंबुलेंस घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए पहुंची तो उस पर भी हमला कर दिया गया। पत्थरबाजी में एंबुलेंस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चालक के साथ मारपीट की गई। चालक का कहना है कि घायल जवानों को ले जाते समय भी वाहन तोड़ा गया और उसे बुरी तरह पीटा गया।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन तुरंत हरकत में आया। बलिया थाना पुलिस, डीएसपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह हालात पर काबू पाया। फिलहाल बड़ी बलिया कैंपस में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और प्रशासन का कहना है कि अब स्थिति नियंत्रण में है।
स्थानीय सूत्रों ने बताया कि बड़ी बलिया स्थित कैंपस में पिछले कई दिनों से होमगार्ड जवानों का प्रशिक्षण चल रहा था। इसी दौरान किसी छोटी-सी बात को लेकर दो गुटों के बीच बहस शुरू हुई, जो धीरे-धीरे बढ़ते-बढ़ते हिंसक झड़प में बदल गई। इस घटना ने इलाके में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है। प्रशासन ने फिलहाल पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बेगूसराय जैसी संवेदनशील जगह पर प्रशिक्षण के दौरान इस तरह की घटना ने न केवल सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं बल्कि कैंपस में तैनात जवानों की अनुशासनहीनता भी उजागर कर दी है।