Bihar Election 2025: मोकामा में प्रत्याशी समर्थक की हत्या के बाद कड़ा हुआ प्रशासन अलर्ट, अवैध हथियारों और अपराधियों पर कड़ी नजर रखने के दिए आदेश Bihar News: बिहार के इस रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, खर्च किए जाएंगे ₹25 करोड़ Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में आज का सुपर संडे: पीएम मोदी का पटना में रोड शो, राहुल गांधी बेगूसराय-खगड़िया रैली से करेंगे पलटवार Anant Singh Arrest: “सत्यमेव जयते, मैं नहीं...अब चुनाव मोकामा की जनता लड़ेगी”, गिरफ्तारी के बाद अनंत सिंह का पोस्ट वायरल Dularchand murder case : आधी रात CJM कोर्ट में पेश हुए बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह, जेल भेजने की शुरू हुई तैयारी Anant Singh arrest: मुश्किलों में फंसे मोकामा के 'छोटे सरकार' अनंत सिंह, दुलारचंद यादव की हत्या के समय खुद थे मौजूद दुलारचंद हत्या के मामले में पुलिस ने अनंत सिंह समेत तीन लोगों को किया अरेस्ट, SSP ने कहा - घटना के वक्त खुद मौजूद थे JDU कैंडिडेट Anant Singh arrest : अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद पटना ssp ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस! कुछ देर में हो जाएगी आधिकारिक पुष्टि ; क्या होगा मोकामा सीट पर असर बड़ी खबर : दुलारचंद हत्याकांड मामले में पुलिस ने अनंत सिंह को किया अरेस्ट ! दो गाड़ियों से साथ लेकर रवाना हुए सीनियर अधिकारी ! इलाके में चर्चा हुई तेज शिक्षा और शोध में नई दिशा: पटना ISM के चेयरमैन के जन्मदिन पर IJEAM का प्रथम अंक जारी
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 16 Sep 2025 11:42:26 AM IST
बेगूसराय होमगार्ड झड़प - फ़ोटो FILE PHOTO
BIHAR NEWS : बिहार के बेगूसराय जिले से सोमवार को एक बड़ी घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को दहशत और तनाव से भर दिया। जिले के बलिया थाना क्षेत्र के बड़ी बलिया कैंपस में उस समय हड़कंप मच गया जब प्रशिक्षण के दौरान होमगार्ड जवानों के दो गुट आपस में भिड़ गए। मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद अचानक इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते पत्थरबाजी और जमकर मारपीट शुरू हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुटबाजी के चलते दोनों ओर से लाठी-डंडे और पत्थरों का इस्तेमाल किया गया। इस झड़प में एक दर्जन से अधिक जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत इलाज के लिए बलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
घटना इतनी हिंसक थी कि मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। झड़प के बीच जब एंबुलेंस घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए पहुंची तो उस पर भी हमला कर दिया गया। पत्थरबाजी में एंबुलेंस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चालक के साथ मारपीट की गई। चालक का कहना है कि घायल जवानों को ले जाते समय भी वाहन तोड़ा गया और उसे बुरी तरह पीटा गया।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन तुरंत हरकत में आया। बलिया थाना पुलिस, डीएसपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह हालात पर काबू पाया। फिलहाल बड़ी बलिया कैंपस में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और प्रशासन का कहना है कि अब स्थिति नियंत्रण में है।
स्थानीय सूत्रों ने बताया कि बड़ी बलिया स्थित कैंपस में पिछले कई दिनों से होमगार्ड जवानों का प्रशिक्षण चल रहा था। इसी दौरान किसी छोटी-सी बात को लेकर दो गुटों के बीच बहस शुरू हुई, जो धीरे-धीरे बढ़ते-बढ़ते हिंसक झड़प में बदल गई। इस घटना ने इलाके में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है। प्रशासन ने फिलहाल पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बेगूसराय जैसी संवेदनशील जगह पर प्रशिक्षण के दौरान इस तरह की घटना ने न केवल सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं बल्कि कैंपस में तैनात जवानों की अनुशासनहीनता भी उजागर कर दी है।