साढ़े 3 करोड़ की लग्जरी कार को छोड़कर बाइक से जनसंपर्क पर निकले अनंत सिंह, कहा..नीतीश कुमार की पार्टी से लड़ेंगे चुनाव

मोकामा में बाहुबली नेता अनंत सिंह 3.50 करोड़ की गाड़ी छोड़ बाइक पर सवार होकर जनसंपर्क कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। दूसरी ओर बीना देवी के राजद से चुनाव लड़ने की चर्चा से मोकामा सीट पर राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 12 Oct 2025 04:54:55 PM IST

बिहार

मोकामा में राजनीतिक माहौल गर्म - फ़ोटो सोशल मीडिया

PATNA: मोकामा के पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह इन दिनों अपनी साढ़े तीन करोड़ की लग्जरी गाड़ी छोड़कर बाइक पर जनसंपर्क कर रहे हैं। रविवार को मोकामा में जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कहा कि वे जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। अनंत सिंह ने साफ कहा कि हम पार्टी नहीं बदलते हैं।


अनंत सिंह ने आगे कहा कि नामांकन 14 अक्टूबर को बाढ़ अनुमंडल कार्यालय में होगा। इस दौरान नामांकन स्थल पर आने वाले लोगों के लिए भोजन की विशेष व्यवस्था भी की गई है। हालांकि, अब तक किसी भी पार्टी की ओर से आधिकारिक उम्मीदवारों की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन अनंत सिंह मोकामा की गलियों में जनता के बीच जाकर वोट मांग रहे हैं और लोगों को नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण भी दे रहे हैं।


दूसरी ओर, राजद के टिकट पर पूर्व सांसद सूरजभान सिंह की पत्नी बीना देवी के चुनाव लड़ने की चर्चाएं भी तेज हैं। हालांकि टिकट की औपचारिक घोषणा न होने के कारण उन्होंने अभी चुनाव प्रचार की शुरुआत नहीं की है। मोकामा विधानसभा सीट इस बार चुनावी दृष्टि से हॉट सीट मानी जा रही है। एक ओर जदयू से बाहुबली नेता अनंत सिंह मैदान में होंगे, तो दूसरी ओर राजद से बीना देवी के उतरने की संभावना है। ऐसे में दो प्रभावशाली नेताओं की संभावित आमने-सामने की टक्कर ने क्षेत्र में राजनीतिक माहौल को पहले से ही गर्मा दिया है।