ब्रेकिंग न्यूज़

सहरसा में गर्भवती महिला की गर्भपात के दौरान मौत, परिजनों ने लगाए लिंग जांच और हत्या का आरोप खगड़िया: जमीन विवाद में चली गोलियां, युवक के पैर में लगी गोली, वीडियो वायरल BIHAR: डाक पार्सल वैन से 4200 बोतल प्रतिबंधित कोरेक्स सिरप बरामद, तस्कर भी गिरफ्तार सभी कमिश्नर और डीएम को मुख्य सचिव ने दिया निर्देश, कहा..मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण की शत-प्रतिशत सफलता सुनिश्चित हो बिहार के 12 जिलों से होकर गुजरेगा एक्सप्रेसवे: रक्सौल से हल्दिया पोर्ट तक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे निर्माण के मार्गरेखा को मिली स्वीकृति BIHAR: चलती CNG कार में लगी भीषण आग, कार सवार ने कूद कर बचाई जान बिहार में 1 लाख युवाओं को मिलेगा 4 से 6 हजार रूपये मासिक इंटर्नशिप, मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना को मिली मंजूरी BIHAR: लंबी कतारों में लगकर नहीं करें समय बर्बाद, नीतीश सरकार में घर बैठे ONLINE बन रहा राशन कार्ड समाजसेवी कुणाल सिंह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ VIP में शामिल, पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने पार्टी में किया स्वागत Bihar Transport: परिवहन विभाग के दो MVI व अन्य के खिलाफ थाने में मुकदमा...निलंबन की सिफारिश, लेन-देन का ऑडियो वायरल होने के बाद DM का बड़ा एक्शन

Anant Singh News: अनंत सिंह जेल से निकलेंगे? कोर्ट में जमानत की अर्जी पर कुछ देर में सुनवाई

Anant Singh News: 24 जनवरी को अनंत सिंह ने बाढ़ कोर्ट में सरेंडर किया था। इसके बाद उन्हें पटना के बेऊर जेल भेज दिया गया था। बुधवार को उनकी जमानत पर सुनवाई होनी है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 05 Feb 2025 08:45:40 AM IST

Anant Singh News:

Anant Singh - फ़ोटो SOCIAL MEDIA

Anant Singh News: बिहार के मोकामा से पूर्व विधायक अनंत सिंह की नियमित जमानत अर्जी पर बुधवार यानी आज एमपी -एमएलए की विशेष न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में सुनवाई होगी। इस बाबत पूर्व विधायक के वकील ने पंचमहला थाना क्षेत्र के नौरंगा-जलालपुर गांव में हुई गोलीबारी के मामले में पूर्व विधायक अनंत सिंह की ओर से जमानत अर्जी दायर की थी।


जानकारी हो कि, इससे पहले अनंत सिंह की जमानत याचिका पर गुरुवार (30 जनवरी) को कोर्ट में सुनवाई हुई लेकिन कोर्ट से राहत नहीं मिली। जमानत याचिका पर सुनवाई करते समय कोर्ट ने पुलिस से केस की डायरी मांग की। लेकिन पुलिस के तरफ से केश डायरी उस दिन कोर्ट में नहीं दी गई। उसके बाद कोर्ट की ओर से कहा गया कि बिना डायरी देखे जमानत नहीं दी जा सकती है। इसके साथ इस मामले को आज की तारीख में सुनवाई के लिए रखा गया है। 


दरअसल, मोकामा के पूर्व विधायक ने फायरिंग के बाद दर्ज हुई शिकायत के बाद 24 जनवरी को बाढ़ कोर्ट में सरेंडर किया था। मोकामा के नौरंगा गांव में अनंत सिंह के समर्थकों और सोनू-मोनू गैंग के बीच कई राउंड गोली चली थी। इस मामले में कुल चार केस दर्ज हुए हैं। इसमें से एक केस पुलिस ने दर्ज किया  था। इसके बाद अनंत सिंह ने खुद ही सरेंडर कर दिया और कहा था कि जब केस हुआ है तो उन्होंने सरेंडर कर दिया है। 


मालूम हो कि, 22 जनवरी को मोकामा के नौरंगा जलालपुर गांव में अनंत सिंह के समर्थकों और सोनू-मोनू गैंग के बीच गोलीबारी हुई थी। इस घटना का वीडियो सामने आया था जिसमें साफ दिख रहा था कि कैसे ताबड़तोड़ गोली चलाई जा रही है। यह मामला सोनू-मोनू के ईंट-भट्टे पर काम करने वाले मुंशी मुकेश से जुड़ा है। 


बताया जाता है कि मुकेश पर पैसे के गबन का आरोप है। इसी मामले को लेकर सोनू-मोनू ने उसके घर पर ताला लगा दिया था। जब यह बात अनंत सिंह तक पहुंची तो उन्होंने मामले को सुलझाने का प्रयास किया था। अनंत सिंह बात करने के लिए सोनू-मोनू के घर पहुंचे थे तो दोनों गुटों के बीच फायरिंग हो गई थी। इस मामले में सोनू सिंह ने भी सरेंडर कर दिया है। दूसरी ओर रौशन नाम के एक शख्स की भी गिरफ्तारी हुई थी। फिलहाल अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी भी कर रही है।