Bihar Voter List Revision: बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का काम अंतिम चरण में, अब तक 98% मतदाता कवर; EC का दावा Bihar Voter List Revision: बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का काम अंतिम चरण में, अब तक 98% मतदाता कवर; EC का दावा Bihar News: स्वतंत्रता सेनानी रामधारी सिंह उर्फ जगमोहन सिंह का निधन, देश की आजादी में निभाई थी अहम भूमिका Bihar News: बिहार की सरकारी वेबसाइटों का होगा साइबर ऑडिट, आर्थिक अपराध इकाई ने बनाया बड़ा प्लान Bihar News: बिहार की सरकारी वेबसाइटों का होगा साइबर ऑडिट, आर्थिक अपराध इकाई ने बनाया बड़ा प्लान Bihar Crime News: बिहार में घरेलू कलह ने लिया हिंसक रूप, दांतों से पति की जीभ काटकर निगल गई पत्नी Bihar Crime News: बिहार में घरेलू कलह ने लिया हिंसक रूप, दांतों से पति की जीभ काटकर निगल गई पत्नी Bihar Transport: फिटनेस का फुल स्पीड खेल ! बिहार के ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर 'प्रमाण पत्र' जारी करने में देश भर में बना रहे रिकॉर्ड, गाड़ियों की जांच के नाम पर 'फोटो फ्रॉड इंडस्ट्री' ? Bihar Politics: SIR के मुद्दे पर तेजस्वी के साथ खडे हुए JDU सांसद, निर्वाचन आयोग के फैसले को बताया तुगलकी फरमान Bihar Politics: SIR के मुद्दे पर तेजस्वी के साथ खडे हुए JDU सांसद, निर्वाचन आयोग के फैसले को बताया तुगलकी फरमान
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 11 May 2025 05:33:58 PM IST
विकास कार्यों का जायजा - फ़ोटो google
PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी में रविवार को पटना की सड़कों और मेट्रो परियोजना का निरीक्षण करने निकले। इस दौरान उन्होंने कई विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान मंत्री विजय कुमार चौधरी, पटना डीएम सहित कई अधिकारी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद अधिकारियों को तय समय सीमा में निर्माण कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार 11 मई को पटना के विभिन्न पथों का निरीक्षण किया। दानापुर के हाथीखाना मोड़ से चांदमारी तक के पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य का जायजा लिया एवं शिवाला आर०ओ०बी० का निरीक्षण किया। साथ ही सगुना मोड़ के पास चल रहे पटना मेट्रो रेल के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान निर्मित पथों का मेंटनेंस करने तथा निर्माणाधीन पथों का निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करने का निर्देश दिया। इससे लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को राजधानी पटना के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर सड़कों के निर्माण और पटना मेट्रो रेल परियोजना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य समय सीमा के भीतर पूरे किए जाएं, साथ ही पहले से बनी सड़कों के नियमित रखरखाव पर भी विशेष ध्यान दिया जाए।
हाथीखाना मोड़ से चांदमारी तक सड़क का निरीक्षण
मुख्यमंत्री का निरीक्षण सबसे पहले हाथीखाना मोड़ से चांदमारी तक बन रही सड़क पर केंद्रित रहा। इस सड़क का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण कार्य चल रहा है। यह मार्ग तुरहा टोली, खिरनीचक, डीपीएस स्कूल होते हुए चांदमारी तक जाता है और आगे उसरी-छितनावां पथ से जुड़ता है। इस सड़क के तैयार होने के बाद नौबतपुर, जहानाबाद और आरा की ओर जाने वाले लोगों को एक वैकल्पिक मार्ग मिलेगा, जिससे इन इलाकों में यातायात का दबाव कम होगा और आवागमन भी सुगम होगा।
सगुना मोड़ पर मेट्रो रेल परियोजना की समीक्षा
इसके बाद मुख्यमंत्री सगुना मोड़ पहुंचे, जहां उन्होंने पटना मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से परियोजना की विस्तृत जानकारी ली और यह सुनिश्चित करने को कहा कि कार्य में कोई अनावश्यक देरी न हो।
अन्य स्थलों पर भी निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान नीतीश कुमार ने शिवाला रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) और इसके पास बन रहे निर्माणाधीन मार्ग की स्थिति को भी देखा। उन्होंने चांदमारी गांव, सैनिक मोड़ और दानापुर में भी रुककर सड़क एवं निर्माण कार्यों का मूल्यांकन किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाथीखाना मोड़ से चांदमारी तक के पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य का जायजा लिया। यह पथ तुरहा टोली, कुही मोड़, खिरनीचक मोड़, रघुरामपुर पुल, डी०पी०एस० स्कूल एवं लोदीपुर, चांदमारी होते हुए उसरी-छितनावां पथ को जोड़ता है। उसरी-छितनावां पथ का उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा पटना जिला की प्रगति यात्रा के दौरान किया गया था। हाथीखाना मोड़ से चांदमारी तक पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य होने से उसरी-छितनावां, शिवाला, नौबतपुर, बिकम, पाली, जहानाबाद एवं आरा की ओर जाने के लिए लोगों को अतिरिक्त वैकल्पिक मार्ग मिलेगा।
इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने शिवाला आर०ओ०बी० का निरीक्षण किया। साथ ही शिवाला मोड़ के पास निर्माण कराए जाने वाले आर०ओ०बी० पथ के बारे में भी जानकारी ली। मुख्यमंत्री चांदमारी गांव के पास रुककर पथ का जायजा लिया। मुख्यमंत्री सैनिक मोड़, दानापुर के पास भी रुके तथा सगुना मोड़ के पास निर्माण कराए जा रहे पटना मेट्रो रेल कार्य का भी जायजा लिया।
साथ रहे मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी
मुख्यमंत्री के साथ इस निरीक्षण दौरे में कई वरिष्ठ अधिकारी और मंत्री मौजूद रहे। इनमें जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी अवकाश कुमार प्रमुख रूप से शामिल थे।
मुख्यमंत्री ने दिये ये निर्देश
निरीक्षण के अंत में नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर पूरे किए जाएं। बनी हुई सड़कों का रखरखाव नियमित रूप से सुनिश्चित किया जाए। यातायात व्यवस्था सुचारू रहे, इसके लिए वैकल्पिक मार्गों की प्रभावी योजना बनाई जाए। मुख्यमंत्री का यह दौरा राजधानी पटना में बुनियादी ढांचे के विकास को लेकर राज्य सरकार की सक्रियता और गंभीरता को दर्शाता है। इससे लोगों को आने वाले समय में बेहतर सड़क सुविधा और परिवहन का लाभ मिलेगा।
इतनी तेज धूप और भीषण गर्मी में विकास कार्यों का जायजा लेने जब मुख्यमंत्री पहुंचे तब उन्हें देखकर लोग हैरान रह गये। इलाके में इस बात की चर्चा होने लगी कि इतनी चिलचिलाती धूप में लोग जहां घर से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं, तो वही हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री बिना इस बात का परवाह किये अपना काम कर रहे हैं। सीएम नीतीश को देखकर कुछ लोगों को अनिल कपूर की फिल्म नायक की याद ताजा हो गयी। कहने लगे कि बिहार के असली नायक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही हैं।