1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 02 Nov 2025 08:49:30 PM IST
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 - फ़ोटो REPORTER
GAYAJEE: गयाजी जिले के वजीरगंज विधानसभा के बसपा प्रत्याशी चितरंजन कुमार उर्फ चिंटू भैया को एआईएमआईएम ने समर्थन दे दिया है. समर्थन मिलने के बाद वजीरगंज विधानसभा की लड़ाई रोमांचक हो गई है.
मुख्य लड़ाई में चितरंजन कुमार उर्फ चिंटू भैया आ गए हैं. वहीं एआईएमआइएम का समर्थन मिलने के बाद बसपा प्रत्याशी चितरंजन कुमार उर्फ चिंटू भैया ने कहा कि हम लोग न जात की न पात की, सिर्फ विकास की बात करते हैं. इस बार सिर्फ वजीरगंज विधानसभा के विकास की बात होगी.
वहीं कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों को लेकर कहा कि हाथी का अब कोई निकटतम प्रतिद्वंद्वी नहीं है. हाथी जंगल का इंजीनियर होता है और इस बार वजीरगंज का इंजीनियर बहुजन समाज पार्टी है. एमआईएमआईएम ने अपना समर्थन दिया है. वहीं अन्य सभी का भी समर्थन व्यापक तौर पर मिल रहा है.
वहीं एआईएमआईएम के नेता शारीम अली ने कहा कि इस बार वजीरगंज की जनता को फुटबॉल बनाने वाले कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशी चित होंगे. वहीं एआइएमआइएम के प्रत्याशी चितरंजन कुमार चिंटू भैया ऐसे प्रत्याशी हैं जिनका हर वर्ग में समर्थक वोटर है और एआईएमआईएम ने अपना समर्थन चितरंजन कुमार उर्फ चिंटू भैया को दिया है. अब मुस्लिम वोट किधर है, यह सभी को समझ में आ गया है. वही भूमिहार और राजपूत वोट भी इधर ही है. इस बार जाति बंधन को तोड़कर वजीरगंज की जनता चिंटू भैया को जीत दर्ज कराएगी.





