1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 25 Oct 2025 10:08:57 PM IST
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल - फ़ोटो सोशल मीडिया
BETTIAH: अक्सर यह सुनने को मिलता है कि मरीज के मौत से गुस्साएं परिजनों ने डॉक्टर की पिटाई कर दी, इस बात से गुस्साएं डॉक्टरों ने हड़ताल पर जाने का फैसला ले लिया। लेकिन इस बार मामला उल्टा है, बेतिया मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (GMCH) के मुख्य गेट के बाहर एक मृत मरीज के परिजन की डॉक्टरों ने मिलकर ऐसी पिटाई कर दी कि वो बुरी तरह घायल हो गया।
डॉक्टरों द्वारा मृत मरीज के परिजन की पिटाई का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है। जो देखते ही देखते वायरल हो गया है। 25अक्टूबर शनिवार दोपहर करीब दो बजे से यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि घटना सुबह करीब 8:00 की बताई जा रही है। वायरल वीडियो में कुछ लोग एक व्यक्ति को बेरहमी से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं।
बताया जा रहा है कि पिटाई करने वाले मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर हैं, जबकि मार खाने वाला व्यक्ति अस्पताल में भर्ती एक मृतक मरीज का परिजन है। सूत्रों के अनुसार, मृतक के परिजनों और डॉक्टरों के बीच किसी बात को लेकर तीखी नोकझोंक हो गई थी, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वीडियो सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश है और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की जा रही है। अस्पताल प्रबंधन ने मामले की जांच की बात कही है।
बेतिया से संतोष की रिपोर्ट