1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 29 Oct 2025 02:49:24 PM IST
- फ़ोटो
BIHAR NEWS : बगहा अनुमंडल में बुधवार का दिन दो अलग-अलग सड़क हादसों से मातम भरा साबित हुआ। दो अलग-अलग स्थानों पर हुई इन दुर्घटनाओं में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसों के बाद से मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है, वहीं ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है। लोग सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।
पहला हादसा धनहा थाना क्षेत्र के देवीपुर गांव में हुआ। जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह लगभग 8 बजे के आसपास प्रभु चौधरी नामक व्यक्ति अपने घर की ओर पैदल जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार बाइक सवार ने नियंत्रण खो दिया और उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि प्रभु चौधरी सड़क पर ही गिर पड़े और मौके पर उनकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद आरोपी बाइक सवार बिना किसी की मदद किए घटनास्थल से फरार हो गया।
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही धनहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार बाइक सवार की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की बात कही है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।
वहीं, दूसरा हादसा गोवर्धन थाना क्षेत्र के पचरुखिया गांव में हुआ। बताया जाता है कि ध्रुप ठाकुर नामक वृद्ध व्यक्ति सड़क किनारे बैठकर किसी परिचित का इंतजार कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार से आ रही एक बाइक ने उन्हें सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ध्रुप ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें उठाकर इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। हालांकि, रेफर किए जाने के कुछ घंटे बाद ही इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
ध्रुप ठाकुर की मौत की खबर जैसे ही उनके गांव पहुंची, पूरे इलाके में सन्नाटा पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोगों ने कहा कि जिस तरह से बाइक सवारों की लापरवाही बढ़ती जा रही है, उससे रोजाना किसी न किसी की जान जा रही है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि तेज रफ्तार वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई की जाए और सड़क पर पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए ताकि ऐसे हादसे दोबारा न हों।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि गांवों से गुजरने वाली सड़कों पर लगातार वाहन चालकों की लापरवाही बढ़ रही है। अधिकांश चालक बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस या शराब के नशे में तेज गति से वाहन चलाते हैं। ऐसे में पैदल चलने वाले और सड़क किनारे बैठे लोगों की सुरक्षा खतरे में रहती है।
धनहा और गोवर्धन दोनों थानों की पुलिस ने घटनाओं की पुष्टि की है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों मामलों में अज्ञात वाहन चालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपी चालकों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने यह भी कहा कि हादसों में शामिल बाइकों के नंबर या मॉडल के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।