Bihar News: छठ पूजा की तैयारी के बीच बिहार के इस जिले में विशाल मगरमच्छ ने मचाया हड़कंप, 6 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

Bihar News: बगहा के माधोपुर गांव में छठ पूजा की सफाई के दौरान पोखरा से 16 फीट का मगरमच्छ निकला। 6 घंटे के रेस्क्यू के बाद इसे गंडक नदी में छोड़ा गया..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 20 Oct 2025 08:08:08 AM IST

Bihar News

प्रतीकात्मक - फ़ोटो रिपोर्टर

Bihar News: छठ पूजा की तैयारियों के बीच बगहा के गौनाहा प्रखंड के माधोपुर गांव में पोखरा की सफाई के दौरान 16 फीट लंबा और करीब ढाई क्विंटल वजनी मगरमच्छ निकल आया जिसे देखकर मजदूरों में भगदड़ मच गई।


माधोपुर गांव के पोखरा में छठ पूजा की सफाई चल रही थी, तभी मगरमच्छ ने एक मजदूर पर हमला करने की कोशिश की। मजदूर ने पीछे हटकर अपनी जान बचाई और शोर मचाया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। रेंजर विजय प्रसाद के नेतृत्व में करीब छह घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन चला, इस दौरान सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और मोबाइल से तस्वीरें व वीडियो लेने लगे।


रेंजर विजय प्रसाद ने बताया कि मगरमच्छ करीब 16 फीट लंबा और 2.5 क्विंटल वजनी है। सफल रेस्क्यू के बाद इसे बगहा की गंडक नदी में सुरक्षित छोड़ने की योजना है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे ऐसे जलीय जीवों से दूरी बनाए रखें और स्वयं रेस्क्यू का प्रयास न करें। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने पहली बार इतना बड़ा मगरमच्छ देखा है। घटना से गांव में डर के साथ उत्सुकता का माहौल बन गया था। 


रिपोर्टर: संतोष कुमार