1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 19 Oct 2025 07:14:31 PM IST
- फ़ोटो File
Bihar Crime News: पश्चिम चम्पारण जिले के बेतिया नगर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। नगर थाना में पदस्थापित तीन पैंथर सिपाहियों को शराब के नशे में लोगों से धमकाकर अवैध उगाही करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बेतिया पुलिस ने शनिवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर की।
सदर एसडीपीओ विवेक दीप द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 18 अक्टूबर 2025 को देर रात लगभग 12:35 बजे सूचना मिली कि कुछ पुलिसकर्मी नशे में धुत होकर घूम रहे हैं और लोगों को धमकाते हुए रंगदारी के रूप में पैसे वसूल रहे हैं। सूचना के आलोक में अपर थानाध्यक्ष नितिन कुमार के नेतृत्व में छापामारी टीम गठित की गई, जिसने मौके पर पहुंचकर तीनों आरोपियों को नशे की हालत में पकड़ लिया।
गिरफ्तार पैंथर सिपाहियों की पहचान बब्लू कुमार (उम्र 30 वर्ष), पिता रामश्री यादव, निवासी साओ–मसूंदा, थाना वारसलीगंज, जिला नवादा; शिवम कुमार यादव (उम्र 31 वर्ष), पिता स्वर्गीय गोपाल यादव, निवासी साओ–जौड़ा, थाना बांका; तथा सूर्यकांत निराला (उम्र 27 वर्ष), पिता अनिल शर्मा, निवासी साओ–विष्णुपुर, थाना वजीरगंज, जिला गया के रूप में की गई है।
नगर थाना द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर तीनों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की गई है। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
रिपोर्ट- संतोष कुमार, बेतिया