1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 25 Oct 2025 06:05:44 PM IST
लाखों की संपत्ति जलकर खाक - फ़ोटो REPORTER
BETTIAH: बेतिया जिले के योगापट्टी प्रखंड के नवलपुर थाना क्षेत्र स्थित नवलपुर पंचायत के वार्ड-10 स्थित में शनिवार दोपहर अगलगी की भीषण घटना में करीब सात घर जलकर राख हो गया। इस घटना में करीब बारह लाख रुपए से अधिक की संपत्ति जलकर खाक हो गया। अचानक लगी आग ने देखते ही देखते कई परिवारों को बेघर बना दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग की शुरुआत अमिका चौधरी के घर से हुई, उस समय घर में कोई मौजूद नहीं था। परिवार के सदस्य धान की दवरी करने के लिए खेत में गए हुए थे। आग कैसे लगी, इसका कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। आग लगने की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग बाल्टी, मोटर और बोरिंग के सहारे आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए।
इसी बीच सूचना फायर ब्रिगेड बेतिया से दो, बथवरिया से एक और योगापट्टी से एक अग्निशमन वाहन घटनास्थल पर पहुंचा। ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। और आसपास के अन्य घरों को बचा लिया गया। अगलगी में घरों के साथ-साथ जेवरात, कपड़े, फर्नीचर, बक्सा, साइकिल, अनाज और जरूरी घरेलू सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद अंचल अधिकारी प्रज्ञा नयनम मौके पर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने मौखिक सूचना दी थी, जिसके बाद प्रशासनिक टीम जांच के लिए गांव पहुंची है। रिपोर्ट तैयार कर पीड़ित परिवारों को आपदा राहत मद से मुआवज़ा दिलाने की कार्रवाई की जाएगी।