बेतिया में युवक की पीट-पीटकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने नौतन रोड जाम कर किया हंगामा

बेतिया के बसवरिया निवासी 21 वर्षीय राहुल कुमार की नौतन में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने बेतिया–नौतन मुख्य मार्ग जाम कर आगजनी की। मृतक की मां ने 6 नामजद सहित कई अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 11 Dec 2025 08:31:58 PM IST

बिहार

हत्या से सनसनी - फ़ोटो सोशल मीडिया

BETTIAH: बेतिया में 21 वर्षीय युवक की हत्या से इलाके में हड़कंप मच  गया। मृतक की पहचान बसवरिया निवासी राहुल कुमार के रूप में हुई है। घात लगाए बैठे बदमाशो ने हमला किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। आनन-फानन में उन्हें मोतिहारी के रहमनानिया अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।


हत्या की खबर फैलते ही गुरुवार शाम बड़ी संख्या में ग्रामीण सड़क पर उतर आए। बसवरिया में बेतिया–नौतन मुख्य मार्ग को बांस-बल्लियों से जाम कर दिया गया और सड़क के बीच आगजनी शुरू कर दी गई। करीब दो घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप रहा और माहौल तनावपूर्ण बना रहा।


सूचना मिलने पर नौतन और आसपास के इलाकों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। भीड़ को शांत कराने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी, जिसके बाद अधिकारियों के समझाने पर जाम हटाया गया और सड़क पर आवागमन बहाल हो सका।


मृतक की मां कमलावती देवी ने नौतन थाना में आवेदन देकर बसवरिया और सनसरैया गांव के छह लोग अंबेडकर पटेल, ऋतिक कुमार, बबलू पटेल, गोलू यादव, अमित यादव और झुनझुन कुमार पर हत्या का आरोप लगाया है। इसके साथ ही 5–6 अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार झुनझुन कुमार राहुल को घर से बुलाकर ले गया। नौतन थाना क्षेत्र के बगही लोहिया पुल के पास सभी आरोपी पहले से घात लगाए बैठे थे।


जैसे ही राहुल अपनी बाइक से वहां पहुंचा, आरोपितों ने उसकी बाइक को सामने से टक्कर मारकर गिरा दिया। इसके बाद लोहे के रॉड और बाइक की शॉकर पाइप से उसके सिर पर लगातार वार किया गया। सिर बुरी तरह कुचल गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले के बाद आरोपी खुद परिजनों को फोन कर बोले कि राहुल का एक्सीडेंट हो गया है। परिजन मौके पर पहुंचे और राहुल को GMCH ले गए। हालत नाजुक देखकर उसे मोतिहारी के रहमनानिया अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


नौतन पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि हमला पूरी तरह योजनाबद्ध था। पुलिस अब झुनझुन की भूमिका, सभी आरोपितों के बीच संबंध, पुरानी रंजिश और अन्य संभावित विवादों के आधार पर विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि हत्या अत्यंत क्रूर तरीके से की गई है और सभी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई गई है।


राहुल की मौत से बसवरिया और नौतन इलाके में शोक का माहौल है। परिवार का आरोप है कि राहुल को साजिश के तहत बुलाकर मारा गया। उसकी मां कमलावती देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। सदर SDPO विवेक दीप ने बताया कि सड़क जाम और हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नाराज लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया। नौतन थाना में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।