ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के युवाओं के पास विदेश में नौकरी करने का मौका, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन 10वीं बार CM बनने पर नीतीश कुमार को तेज प्रताप यादव ने दी बधाई, बेरोजगारी और पलायन पर क्या बोले जानिये? घरेलू विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकू मारकर की हत्या, इलाके में सनसनी Patna Crime News: पटना में भतीजे ने दिव्यांग चाचा को उतारा मौत के घाट, स्थानीय लोगों ने आरोपी को दबोच किया पुलिस के हवाले सहरसा के युवक की संदिग्ध मौत: मधेपुरा में मिला शव, परिजनों ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप Bihar News: बिहार के इस जिले में निशुल्क स्मार्ट डिजिटल लाइब्रेरी शुरू, स्थानीय छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत बेगूसराय में पुलिस और STF की संयुक्त कार्रवाई, मुठभेड़ में एक अपराधी घायल, 4 गिरफ्तार Bihar News: बिहार के इस जिले में विदेशी शराब की बड़ी खेप जब्त, पुलिस के दिमाग के आगे फेल हुआ तस्कर का जुगाड़ घुटने टेककर मायावती से मिले बिहार के इकलौते BSP विधायक सतीश सिंह, मुस्कुराती रहीं बसपा सुप्रीमो वायरल फोटो पर बेगूसराय पुलिस की कार्रवाई: हथियार लहराने वाले प्राइवेट ड्राइवर की सेवा समाप्त

Bihar News : मारपीट और लूटपाट के बाद पति के सामने पत्नी से गैंगरेप, बिहार के इस जिले में शर्मसार हुई मानवता

Bihar News : अपराधी पहले से ही घात लगाकर बैठे थे. इधर रिश्तेदार के यहां से लौट रहे दंपत्ति को क्या खबर थी कि अगले ही क्षण उनके साथ क्या होने वाला है.

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 01 Apr 2025 02:54:26 PM IST

Bihar News

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Meta

Bihar News : बिहार के नालंदा जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना निकलकर सामने आ रही है. जहाँ पति को बंधक बनाकर उसके सामने ही पत्नी से सामूहिक दुष्कर्म किया गया है. घटना इस्लामपुर थाना क्षेत्र की बताई जाती है. दंपत्ति किसी रिश्तेदार के यहां से बाइक से लौट रहे थे. रास्ते में पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उन्हें रोककर पहले तो उनके साथ लूटपाट की और फिर उसके बाद पति को बंधक बनाकर उसके सामने ही पत्नी के साथ दुष्कर्म किया है.


पीड़िता ने बताया कि अपराधियों ने उनसे 50 हजार रुपए नगद और सोने का एक लॉकेट लूट लिया. चीख पुकार सुनने के बाद आसपास के ग्रामीण दौड़े और एक बदमाश को खदेड़ कर पकड़ने में कामयाब रहे, इसके बाद ग्रामीणों ने उसकी खूब पिटाई की. वहीं दूसरा बदमाश वहां से बाइक लेकर फरार होने में कामयाब हो गया.


घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस वहां पहुंची और भीड़ से एक बदमाश को छुड़ाकर ले गई. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही हिलसा के DSP गोपाल कृष्ण भी वहां पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल करते हुए ग्रामीणों से पूछताछ की है. बता दें कि जब इस दंपत्ति ने अपराधियों का विरोध किया था तब इनके साथ मारपीट भी की गई थी.


बताते चलें कि जब पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर दूसरे आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस जहनपुर गांव पहुंची तो ग्रामीणों ने पुलिस की टीम पर ही हमला कर दिया. जिसमें कुछ पुलिस वाले भी घायल हुए हैं. इस मामले में भी पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि दूसरा बदमाश इस बार फिर फरार होने में कामयाब रहा.


पुलिस के अनुसार उसकी पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस घटने का पहला आरोपी शोभा बगहा का निवासी है. इस घटना को रविवार की शाम को अंजाम दिया गया और जैसे ही बात आसपास के इलाके में फैली तो स्थानीय लोग स्तब्ध रह गए.