BIHAR: ठंड के कारण फिर बढ़ी स्कूलों की छुट्टी, मुजफ्फरपुर में 8वीं तक की स्कूल 10 जनवरी तक बंद

मुजफ्फरपुर में शीतलहर और अत्यधिक ठंड को देखते हुए डीएम के आदेश पर कक्षा 8 तक के सभी सरकारी व निजी स्कूल 10 जनवरी तक बंद रहेंगे। ऊपरी कक्षाओं का संचालन सुबह 10 से दोपहर 3:30 बजे तक होगा।

1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Wed, 07 Jan 2026 08:34:11 PM IST

bihar

ठंड का कहर जारी - फ़ोटो social media

MUZAFFARPUR: बिहार में ठंड का कहर जारी है। कपकपाती ठंड और शीतलहर को देखते हुए मुजफ्फरपुर में आठवीं कक्षा तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 10 जनवरी तक बंद कर दिया गया है। वही आठवीं से ऊपर की कक्षाओं का संचालन पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 3:30 बजे के बीच किया जाएगा। अत्यधिक ठंड के मद्देनजर मुजफ्फरपुर डीएम ने यह फैसला लिया है।  


वही रोहतास, किशनगंज और कटिहार में भी 8वीं तक के स्कूल बंद करने की अवधि बढ़ा दी गयी है। इस संबंध में संबंधित डीएम ने आदेश जारी किए हैं। रोहतास और किशनगंज जिले में 9 जनवरी, तो वही कटिहार में 10 जनवरी तक 8वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। अन्य जिलों में भी पाबंदी बढ़ने की संभावना है। 


मुजफ्फरपुर जिले में लगातार पड़ रही अत्यधिक ठंड एवं न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट को देखते हुए बच्चों के स्वास्थ्य एवं जीवन पर पड़ने वाले संभावित प्रतिकूल प्रभावों को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने एहतियाती कदम उठाते हुए   विद्यालयों की शैक्षणिक गतिविधियां आगामी 10 जनवरी 2026 तक बंद करने का महत्वपूर्ण आदेश  दिया है। 


जारी आदेश के अनुसार जिला अंतर्गत सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय के कक्षा आठ तक की शैक्षणिक गतिविधियां 8 जनवरी से 10 जनवरी 2026 तक पुनः बंद रहेंगे। साथ ही आठवीं कक्षा से ऊपर की कक्षाओं का संचालन पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 3:30 बजे के बीच ही किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के अंतर्गत मुजफ्फरपुर जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में  8 वीं कक्षा तक (प्री-स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों सहित) की शैक्षणिक गतिविधियों को पूर्व में  प्रतिबंध लगाया गया था जिसे विस्तारित कर 10 जनवरी तक लागू किया गया है। यह आदेश बच्चों को अत्यधिक ठंड से होने वाली स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से जारी किया गया है। 


इस संबंध में जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी , सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष एवं विद्यालय प्रबंधन को आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। हालांकि, बोर्ड परीक्षा की तैयारी हेतु संचालित की जा रही विशेष कक्षाएं एवं परीक्षाएं इस आदेश से मुक्त रखी गई हैं, ताकि छात्रों की शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित न हों। साथ ही सभी विद्यालयों को बच्चों की सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं सुविधा का विशेष ध्यान रखने तथा ठंड से बचाव के लिए आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। आदेश का उल्लंघन करने वाले विद्यालयों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे अपने बच्चों के स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दें, उन्हें पर्याप्त गर्म कपड़े पहनाकर ही रखने तथा ठंड से बचाव संबंधी सभी आवश्यक सावधानियों का पालन करने की अपील की है।