मुज़फ्फरपुर: मिड-डे मील में कीड़ा मिलने से 44 बच्चे बीमार, जांच के बाद सभी को भेजा गया घर

मुज़फ्फरपुर के रतनपुरा पूर्वी स्कूल में मिड-डे मील खाने से 44 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। सब्जी में कीड़ा मिलने के बाद सभी बच्चों की जांच की गई और सुरक्षित घर भेज दिया गया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 08 Dec 2025 10:20:20 PM IST

बिहार

मिड-डे मील की गुणवत्ता पर सवाल - फ़ोटो सोशल मीडिया

MUZAFFARPUR: मिड डे मील में कीड़ा मिलने से मुजफ्फरपुर में एक साथ 44 बच्चे बीमार हो गये। आनन-फानन में सभी बच्चों को अस्पताल ले जाया गया जहां जांच के बाद सभी को अपने-अपने घर भेज दिया गया। मामला मुज़फ़्फ़रपुर जिले के सरैया प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय रतनपुरा पूर्वी का है। जहां सोमवार दोपहर मध्याह्न भोजन (मिड-डे मील) में जब बच्चों को सब्जी परोसी गयी तब उसमें कीड़ा दिखाई दिया। बच्चों ने आशंका जताई कि यह मरी हुई छिपकली का अवशेष हो सकता है, जिसके बाद स्कूल में हड़कंप मच गया।


विद्यालय की प्रभारी हेडमास्टर पुतुल गुप्ता ने बताया कि पहली पाली में 15 बच्चों ने भोजन कर लिया था। दूसरी पाली में लगभग 30 बच्चे चावल, दाल और सब्जी खा रहे थे, तभी यह घटना सामने आई। कीड़े के ढांचे को देखते ही बच्चे, शिक्षक और रसोइया सभी भयभीत हो गए। आनन-फानन में बची हुई सारी सब्जी फेंक दी गई। घटना के बाद लगभग आधे दर्जन बच्चों ने पेट में दर्द और मिचली की शिकायत की। एहतियात के तौर पर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) से एम्बुलेंस बुलाई गई और कुल 44 बच्चों को चिकित्सकीय जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया। घटना की सूचना मिलते ही अभिभावक भी चिंताग्रस्त होकर अस्पताल पहुंचे।


सीएचसी के चिकित्सक डॉ. पंकज कुमार और डॉ. अमर कुमार ने बताया कि उल्टी, मिचली और पेट दर्द की शिकायत वाले सभी 44 छात्र-छात्राओं की जांच की गई। उन्हें समुचित दवाएं और ओआरएस घोल दिया गया। सभी बच्चों की स्थिति सामान्य पाए जाने के बाद, उन्हें सरकारी एम्बुलेंस से सकुशल घर वापस भेज दिया गया। इस घटना ने एक बार फिर मिड-डे मील की गुणवत्ता और सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।