ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इन शहरों में होगा सैटेलाइट टाउनशिप का निर्माण, नियमों की अधिसूचना जारी.. Bihar News: SIR पर सियासी घमासान! तेजस्वी को नोटिस भेजेंगे विजय सिन्हा, कहा- पहले खेल के मैदान से भागे थे अब राजनीति से भागेंगे Bihar News: सड़क हादसे में महिला की मौत, बेटे की हालत गंभीर Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत

होली खेलने के बहाने भईया के साली की मांग में भर दिया सिन्दूर, ग्रामीणों ने पकड़कर करवाई मंदिर में शादी

राकेश वैशाली के महुआ स्थित प्राणपुर का रहने वाला है। मुजफ्फरपुर में उसके भाई का ससुराल है। जहां होली में जाकर उसने बड़ा कांड कर दिया। अबीर लगाने के बजाय भईया के साली की मांग में सिन्दूर भर दिया। जिसके बाद उसे पकड़कर मंदिर में ले जाया गया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 17 Mar 2025 08:12:27 PM IST

BIHAR

मंदिर में कराई शादी - फ़ोटो GOOGLE

MUZAFFARPUR: होली मनाने भईया के ससुराल गये युवक ने ऐसा कांड कर दिया कि अब उसकी चर्चा खूब हो रही है। दरअसल भईया के ससुराल गये युवक ने रंग और अबीर लगाने के दौरान भईया के साली की मांग में सिन्दूर भर दिया। फिर क्या था इसे लेकर खूब हो हंगामा होने लगा। इसे लेकर पंचायत भी बुलाई गयी।



जिसमें दोनों की शादी कराने का फैसला लिया गया। लड़की के परिजन और ग्रामीणों ने मिलकर यह फैसला किया और दोनों को लेकर मंदिर चले गये जहां दोनों की हिन्दू रीति रिवाज से शादी करवाई गयी। इस शादी की चर्चा ससुराल मुजफ्फरपुर के साथ-साथ घर वैशाली में खूब हो रही है। सोशल मीडिया पर शादी का वीडियो और फोटो भी खूब वायरल हो रहा है। 



मुजफ्फरपुर जिले के एक छोटे से गांव में एक युवक ने अपने बड़े भाई की साली से जबरन शादी करवा दी। यह घटना जिले के मुशहरी थाना क्षेत्र के रोहुआ पंचायत के छोटी कोठिया गांव की है, जहां युवक ने होलिका दहन के दिन रात के अंधेरे में अपनी साली की मांग चुपके से भर दी। जब इस बात की जानकारी गांव में फैली, तो गांव वालों ने युवक को पकड़ लिया और दोनों की शादी मंदिर में करवा दी।



युवक की पहचान वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के प्राणपुर गांव के रहने वाले 23 वर्षीय राकेश कुमार के रूप में हुई है। राकेश अपने बड़े भाई गुड्डू के ससुराल होली खेलने आया था। उसी दौरान, होलिका जलने के समय उसने अपने भाई के चचेरे ससुर की बेटी से चोरी-छिपे शादी कर ली।



इस घटना के बाद, लड़की के परिवारवालों को जैसे ही जानकारी मिली, गांव में हड़कंप मच गया। लड़की वालों ने इस बात की जानकारी ग्रामीणों को दी। जिसके बाद पंचायत बुलाई गई। पंचायत ने दोनों के रिश्ते को स्वीकार करते हुए यह तय किया कि अगर दोनों ने आपस में विवाह का फैसला लिया है, तो इसे सामाजिक मान्यता मिलनी चाहिए। इसके बाद, रविवार को गांव के प्रसिद्ध विषहर स्थान मंदिर में दोनों की शादी पूरी रीति-रिवाज से करवाई गई।



शादी के बाद मंदिर में मौजूद गांव वाले नवविवाहित जोड़े के साथ सेल्फी लेते हुए दिखाई दिए। शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। हालांकि, शादी के दौरान राकेश कैमरे में अपना चेहरा छिपाता नजर आया। जब इस बारे में उससे सवाल किया गया, तो उसने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। अब यह शादी मुजफ्फरपुर से लेकर वैशाली तक चर्चा का विषय बना हुआ है। 



इस शादी से लड़का का भाई भी हैरान है। क्योंकि जिसे आज तक वो अपनी साली मानता आ रहा था अब वो इस होली में छोटे भाई की पत्नी बन गयी। ऐसे में अब साली से रिश्ता भी अलग हो गया है। छोटे भाई से साली की मंदिर में शादी कराए जाने के बाद दोनों नवविवाहित जोड़ों ने सेल्फी ली जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।