ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: “चाहे कुछ भी हो जाए, साथ जिएंगे साथ मरेंगे” प्रेम विवाह के बाद भागलपुर में हाई वोल्टेज ड्रामा Pahalgam Terror Attack: बितान के 3 वर्षीय बेटे का पूरा जिम्मा उठाएंगे सुभेंदु अधिकारी, कोलकाता एयरपोर्ट पर नम आँखों से दी श्रद्धांजलि Bihar Politics: युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह ने पीएम मोदी का जताया आभार, पाक के खिलाफ सरकार के फैसले को बताया सही Bihar Politics: युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह ने पीएम मोदी का जताया आभार, पाक के खिलाफ सरकार के फैसले को बताया सही UPSC Success Story: मिट्टी का घर, तिरपाल की छत… किसान का बेटा बना UPSC टॉपर, पवन कुमार ने रचा इतिहास KHAGARIA:26 साल बाद साकार हुआ रामविलास पासवान का सपना, अलौली से शुरू हुई ट्रेन सेवा, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन Bihar Crime News: 2.50 करोड़ की हेरोइन के साथ दो भाई अरेस्ट, यूपी से नशे की खेप लेकर पहुंचे थे बिहार Bihar Crime News: कंटेनर से गांजे की बड़ी खेप जब्त, करोड़ों में बताई जा रही कीमत Hostel Safety: पटना में स्टूडेंट्स की जान पर आफत! बुद्धा कॉलोनी हॉस्टल में लगी आग ने खोली सुरक्षा की पोल Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम हमले का पहला वीडियो आया सामने, ग्राउंड में लोगों पर गोलियां बरसाते दिखे आतंकी

होली खेलने के बहाने भईया के साली की मांग में भर दिया सिन्दूर, ग्रामीणों ने पकड़कर करवाई मंदिर में शादी

राकेश वैशाली के महुआ स्थित प्राणपुर का रहने वाला है। मुजफ्फरपुर में उसके भाई का ससुराल है। जहां होली में जाकर उसने बड़ा कांड कर दिया। अबीर लगाने के बजाय भईया के साली की मांग में सिन्दूर भर दिया। जिसके बाद उसे पकड़कर मंदिर में ले जाया गया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 17 Mar 2025 08:12:27 PM IST

BIHAR

मंदिर में कराई शादी - फ़ोटो GOOGLE

MUZAFFARPUR: होली मनाने भईया के ससुराल गये युवक ने ऐसा कांड कर दिया कि अब उसकी चर्चा खूब हो रही है। दरअसल भईया के ससुराल गये युवक ने रंग और अबीर लगाने के दौरान भईया के साली की मांग में सिन्दूर भर दिया। फिर क्या था इसे लेकर खूब हो हंगामा होने लगा। इसे लेकर पंचायत भी बुलाई गयी।



जिसमें दोनों की शादी कराने का फैसला लिया गया। लड़की के परिजन और ग्रामीणों ने मिलकर यह फैसला किया और दोनों को लेकर मंदिर चले गये जहां दोनों की हिन्दू रीति रिवाज से शादी करवाई गयी। इस शादी की चर्चा ससुराल मुजफ्फरपुर के साथ-साथ घर वैशाली में खूब हो रही है। सोशल मीडिया पर शादी का वीडियो और फोटो भी खूब वायरल हो रहा है। 



मुजफ्फरपुर जिले के एक छोटे से गांव में एक युवक ने अपने बड़े भाई की साली से जबरन शादी करवा दी। यह घटना जिले के मुशहरी थाना क्षेत्र के रोहुआ पंचायत के छोटी कोठिया गांव की है, जहां युवक ने होलिका दहन के दिन रात के अंधेरे में अपनी साली की मांग चुपके से भर दी। जब इस बात की जानकारी गांव में फैली, तो गांव वालों ने युवक को पकड़ लिया और दोनों की शादी मंदिर में करवा दी।



युवक की पहचान वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के प्राणपुर गांव के रहने वाले 23 वर्षीय राकेश कुमार के रूप में हुई है। राकेश अपने बड़े भाई गुड्डू के ससुराल होली खेलने आया था। उसी दौरान, होलिका जलने के समय उसने अपने भाई के चचेरे ससुर की बेटी से चोरी-छिपे शादी कर ली।



इस घटना के बाद, लड़की के परिवारवालों को जैसे ही जानकारी मिली, गांव में हड़कंप मच गया। लड़की वालों ने इस बात की जानकारी ग्रामीणों को दी। जिसके बाद पंचायत बुलाई गई। पंचायत ने दोनों के रिश्ते को स्वीकार करते हुए यह तय किया कि अगर दोनों ने आपस में विवाह का फैसला लिया है, तो इसे सामाजिक मान्यता मिलनी चाहिए। इसके बाद, रविवार को गांव के प्रसिद्ध विषहर स्थान मंदिर में दोनों की शादी पूरी रीति-रिवाज से करवाई गई।



शादी के बाद मंदिर में मौजूद गांव वाले नवविवाहित जोड़े के साथ सेल्फी लेते हुए दिखाई दिए। शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। हालांकि, शादी के दौरान राकेश कैमरे में अपना चेहरा छिपाता नजर आया। जब इस बारे में उससे सवाल किया गया, तो उसने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। अब यह शादी मुजफ्फरपुर से लेकर वैशाली तक चर्चा का विषय बना हुआ है। 



इस शादी से लड़का का भाई भी हैरान है। क्योंकि जिसे आज तक वो अपनी साली मानता आ रहा था अब वो इस होली में छोटे भाई की पत्नी बन गयी। ऐसे में अब साली से रिश्ता भी अलग हो गया है। छोटे भाई से साली की मंदिर में शादी कराए जाने के बाद दोनों नवविवाहित जोड़ों ने सेल्फी ली जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।