एयरपोर्ट पर इन VIPs को मिलती है खास सुविधा, इन शख्सियतों को एयरपोर्ट तक कार से जाने की इजाजत Bihar News: नीतीश सरकार ने कर दिया मासिक भत्ते का बड़ा एलान, सीधा बैंक अकाउंट में आएगा इतना पैसा,जाने... कटिहार में टला बड़ा नाव हादसा, मसीहा बनकर आए मछुआरों ने 34 लोगों की बचाई जान होली खेलने के बहाने भईया के साली की मांग में भर दिया सिन्दूर, ग्रामीणों ने पकड़कर करवाई मंदिर में शादी Human Behaviour: कुछ मिनट में पहचानें इंसान की नियत ...इन संकेतों पर दे ध्यान बिहार में अंधविश्वास का खौफनाक चेहरा, डायन के आरोप में बुजुर्ग दंपति की हत्या मुंगेर में पुलिस पर हमले के बाद बड़ी कार्रवाई, 28 नामजद आरोपियों में 24 गिरफ्तार, 3 महिलाएं शामिल Lifestyle : लंबी दाढ़ी रखने वाले हो जाएं सावधान, अच्छा दिखने के चक्कर में भुगतने पड़ सकते हैं ये 7 गंभीर परिणाम Bihar News: बिहार का पहला गोबर गैस प्लांट बंद... मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था उद्घाटन नीतीश की लाचारी से डिरेल हुई JDU? उमेश कुशवाहा के खास ने कई शहरों के हिन्दू नामाकरण का ऐलान किया, पत्नी के हंगामे से चर्चा में आये थे
17-Mar-2025 08:12 PM
MUZAFFARPUR: होली मनाने भईया के ससुराल गये युवक ने ऐसा कांड कर दिया कि अब उसकी चर्चा खूब हो रही है। दरअसल भईया के ससुराल गये युवक ने रंग और अबीर लगाने के दौरान भईया के साली की मांग में सिन्दूर भर दिया। फिर क्या था इसे लेकर खूब हो हंगामा होने लगा। इसे लेकर पंचायत भी बुलाई गयी।
जिसमें दोनों की शादी कराने का फैसला लिया गया। लड़की के परिजन और ग्रामीणों ने मिलकर यह फैसला किया और दोनों को लेकर मंदिर चले गये जहां दोनों की हिन्दू रीति रिवाज से शादी करवाई गयी। इस शादी की चर्चा ससुराल मुजफ्फरपुर के साथ-साथ घर वैशाली में खूब हो रही है। सोशल मीडिया पर शादी का वीडियो और फोटो भी खूब वायरल हो रहा है।
मुजफ्फरपुर जिले के एक छोटे से गांव में एक युवक ने अपने बड़े भाई की साली से जबरन शादी करवा दी। यह घटना जिले के मुशहरी थाना क्षेत्र के रोहुआ पंचायत के छोटी कोठिया गांव की है, जहां युवक ने होलिका दहन के दिन रात के अंधेरे में अपनी साली की मांग चुपके से भर दी। जब इस बात की जानकारी गांव में फैली, तो गांव वालों ने युवक को पकड़ लिया और दोनों की शादी मंदिर में करवा दी।
युवक की पहचान वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के प्राणपुर गांव के रहने वाले 23 वर्षीय राकेश कुमार के रूप में हुई है। राकेश अपने बड़े भाई गुड्डू के ससुराल होली खेलने आया था। उसी दौरान, होलिका जलने के समय उसने अपने भाई के चचेरे ससुर की बेटी से चोरी-छिपे शादी कर ली।
इस घटना के बाद, लड़की के परिवारवालों को जैसे ही जानकारी मिली, गांव में हड़कंप मच गया। लड़की वालों ने इस बात की जानकारी ग्रामीणों को दी। जिसके बाद पंचायत बुलाई गई। पंचायत ने दोनों के रिश्ते को स्वीकार करते हुए यह तय किया कि अगर दोनों ने आपस में विवाह का फैसला लिया है, तो इसे सामाजिक मान्यता मिलनी चाहिए। इसके बाद, रविवार को गांव के प्रसिद्ध विषहर स्थान मंदिर में दोनों की शादी पूरी रीति-रिवाज से करवाई गई।
शादी के बाद मंदिर में मौजूद गांव वाले नवविवाहित जोड़े के साथ सेल्फी लेते हुए दिखाई दिए। शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। हालांकि, शादी के दौरान राकेश कैमरे में अपना चेहरा छिपाता नजर आया। जब इस बारे में उससे सवाल किया गया, तो उसने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। अब यह शादी मुजफ्फरपुर से लेकर वैशाली तक चर्चा का विषय बना हुआ है।
इस शादी से लड़का का भाई भी हैरान है। क्योंकि जिसे आज तक वो अपनी साली मानता आ रहा था अब वो इस होली में छोटे भाई की पत्नी बन गयी। ऐसे में अब साली से रिश्ता भी अलग हो गया है। छोटे भाई से साली की मंदिर में शादी कराए जाने के बाद दोनों नवविवाहित जोड़ों ने सेल्फी ली जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।