Bihar News: बिहार के इस शहर की सड़कों पर फैला 100 टन से अधिक कचरा, स्थानीय निवासी परेशान

Bihar News: बिहार के इस शहर में छठ महापर्व के समापन के बाद सड़कों पर 100 टन से अधिक कचरा फैला, सफाईकर्मी विशेष अवकाश पर। अखाड़ा घाट रोड, जवाहरलाल रोड, इमलीचट्टी जैसे इलाकों में दुर्गंध से परेशान निवासी..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 29 Oct 2025 08:39:46 AM IST

Bihar News

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar News: छठ महापर्व की समाप्ति के ठीक बाद मुजफ्फरपुर शहर की सड़कों पर गंदगी का आलम ऐसा है कि यहां 100 टन से अधिक कचरा फैल चुका है। मंगलवार सुबह से सफाई और कचरा उठाव कार्य पूरी तरह बंद हो गया, क्योंकि 700 से अधिक सफाईकर्मी त्योहार की विशेष ड्यूटी के बाद सामूहिक अवकाश पर हैं।


नदी-तालाबों और कृत्रिम घाटों की सफाई में दिन-रात जुटे कर्मियों की छुट्टी से मुख्य सड़कों से लेकर गली-मोहल्लों तक कचरे के ढेर लग गए हैं। अखाड़ा घाट रोड, जवाहरलाल रोड, इमलीचट्टी चौराहा, ब्रह्मपुरा-जूरन छपरा रोड जैसे व्यस्त इलाकों में दुर्गंध फैल गई है, जिससे राहगीरों और स्थानीय निवासियों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है।


सफाई शाखा के एक अधिकारी ने बताया है कि कर्मियों की विशेष ड्यूटी के बाद वे थकान महसूस कर रहे थे, इसलिए अवकाश लिया गया है। नगर निगम ने दावा किया है कि रात से कचरा उठाव और सफाई कार्य फिर शुरू हो जाएगा, लेकिन व्यवस्था सामान्य होने में एक से दो दिन लग सकते हैं। बुधवार को भी कई कर्मियों की अनुपस्थिति की आशंका है, जिससे जमा कचरे का पूर्ण निस्तारण एक दिन में मुश्किल होगा।


इधर निवासियों का गुस्सा फूट पड़ा है। इमलीचट्टी के एक व्यापारी ने कहा कि छठ की उमंग के बाद अब गंदगी ने सब बिगाड़ दिया है। ब्रह्मपुरा में महिलाओं ने बताया कि कचरे के ढेरों से मच्छर और बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है। नगर निगम आयुक्त ने स्थिति को स्वीकार करते हुए कहा कि अतिरिक्त वाहनों की व्यवस्था की जा रही है और घाटों से निकले कचरे को प्राथमिकता से हटाया जाएगा। हालांकि, अतीत की घटनाओं को देखते हुए स्थानीय लोग आश्वासन पर भरोसा करने को तैयार नहीं हैं।