Bihar News: पॉलिटेक्निक छात्र की डूबने से मौत, झील मे नहाने के दौरान हुआ हादसा

Bihar News: मुंगेर के हवेली खड़गपुर में झील में नहाने के दौरान पॉलिटेक्निक छात्र विशाल कुमार की डूबकर मौत हो गई। परीक्षा देने पहुंचे छात्र दोस्तों के साथ झील घूमने गया था। गहरे पानी में जाने से हादसा हुआ।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 11 Dec 2025 07:23:09 PM IST

Bihar News

- फ़ोटो Reporter

Bihar News: मुंगेर मे हवेली खड़गपुर कि झील मे नहाने के क्रम मे अमरपुर निवासी पॉलिटेक्निक छात्र विशाल कुमार की डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले के छानबीन में जुट गई है।


मृतक की पहचान बेगूसराय जिला के बरौनी अमरपुर निवासी 20 वर्षीय विशाल कुमार के रूप में हुई है। वह खगड़िया के पॉलिटेक्निक कॉलेज का फाइनल ईयर का छात्र था। जानकारी के अनुसार विशाल का परीक्षा केंद्र मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज में पड़ा था और वह 5वी समेस्टर का अंतिम परीक्षा देने के लिए आया हुआ था। शुक्रवार को उसका आखिरी एग्जाम था।


विशाल अपने दोस्तों के साथ खड़गपुर झील घूमने पहुंचा। झील के दक्षिणी फाटक के नीचे बने वाटर फॉल के पास सभी युवक स्नान कर रहे थे। इसी दौरान विशाल अचानक गहरे पानी में चला गया और बाहर नहीं निकल सका। दोस्तों ने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास मौजूद ग्रामीण और स्थानीय तैराक ने मौके पर पहुंच काफी मशक्कत के बाद विशाल को बाहर निकाला और तुरंत हवेली खड़गपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


घटना की सूचना मिलते ही हवेली खड़गपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के साथ मौजूद सभी दोस्तों से घटना के संबंध में पूछताछ की। उन्होंने बताया कि स्नान के दौरान विशाल का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी डूबकर मौत हो गई।