1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 22 Jan 2026 05:46:09 PM IST
गोलीबारी मामले में जेल में बंद - फ़ोटो REPORTER
MUNGER: मुंगेर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां जेल में बंद एक आरोपी ने हथकड़ी में ही चुनावी मैदान में उतरकर नामांकन दाखिल किया। यह दृश्य जमालपुर प्रखंड कार्यालय में उस वक्त देखने को मिला, जब जमीनी विवाद में गोलीबारी के आरोपी और न्यायिक हिरासत में बंद प्रत्याशी को कड़ी सुरक्षा के बीच नामांकन के लिए लाया गया।
मामला सिंघिया पंचायत पैक्स चुनाव से जुड़ा है। मोहम्मदपुर सिंघिया निवासी जमाल मल्लिक उर्फ बबलू मल्लिक, जो पिछले करीब चार महीने से सफियाबाद थाना क्षेत्र में हुई गोलीबारी के एक मामले में जेल में बंद हैं, को पैक्स अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने के लिए जेल से प्रखंड कार्यालय लाया गया। पुलिस ने उन्हें हथकड़ी में नामांकन कक्ष तक पहुंचाया।
नामांकन के दौरान प्रखंड कार्यालय परिसर में असाधारण माहौल देखने को मिला। जमाल मल्लिक के समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई और वे नारेबाजी करते नजर आए। हथकड़ी लगाए प्रत्याशी को नामांकन करते देख लोग रुक-रुक कर इस अनोखे दृश्य पर चर्चा करते दिखे।
कई लोग राजनीति में अपराधियों की बढ़ती दखलअंदाजी को लेकर भी सवाल उठाते नजर आए। बताया गया कि न्यायिक प्रक्रिया के तहत जमाल मल्लिक को चुनाव लड़ने और नामांकन करने का अधिकार मिला है। जेल से हथकड़ी में नामांकन कराने पहुंचे प्रत्याशी का यह मामला अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है और स्थानीय राजनीति में हलचल मचा दी है।
मुंगेर से मोहम्मद इम्तियाज की रिपोर्ट