बिहार में शूर्पणखा कांड: शराब के नशे में धुत चचेरे भाई ने तलवार से काट दी नाक

छोटे भाई को गाली दे रहे चचेरे भाई को समझाने गए युवक को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ गई। आरोपी ने तलवार से हमला कर युवक की नाक काट दिया और मौके से फरार हो गया। गंभीर हालत में भागलपुर रेफर किया गया। घटना मुंगेर के असरगंज थाना क्षेत्र की है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 10 Jan 2026 09:17:17 PM IST

bihar

शराबी भाई की करतूत - फ़ोटो REPORTER

MUNGER: मुंगेर के असरगंज थाना इलाके के जलालाबाद गांव में हुई सनसनीखेज घटना ने रामायण की शूर्पणखा की याद ताजा कर दी। जहां मामूली विवाद में तलवार से एक युवक का नाक काट दिया गया। शराब के नशे में धुत होकर गाली-गलौज कर रहे चचेरे भाई को समझाने पहुंचे युवक पर तलवार से हमला किया गया। जिससे उसकी नाक का करीब 99 प्रतिशत हिस्सा कट गया। 


घायल की पहचान जलालाबाद गांव के चौधरी टोले निवासी अजय चौधरी के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजन उसे तुरंत असरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां  प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिय भागलपुर रेफर कर दिया। परिजनों के मुताबिक,अजय चौधरी के छोटे भाई नीरज चौधरी और उनके चचेरे भाई प्रदीप चौधरी के बीच किसी बात को लेकर दिन में कई बार विवाद हुआ था, जो बाद में शांत हो गया।


लेकिन देर शाम प्रदीप शराब के नशे में घर के बाहर गाली-गलौज करने लगा। इसी दौरान उसे समझाने पहुंचे अजय पर प्रदीप ने तलवार से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि यह पूरा विवाद महज हंसी-मजाक से शुरू हुआ था, लेकिन देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

मुंगेर से मोहम्मद इम्तियाज की रिपोर्ट