जन सुराज को बड़ा झटका: पीके का साथ छोड़ ओवैसी की पार्टी से चुनाव लड़ेंगे पूर्व मंत्री मोनाजिर हसन

जन सुराज को बिहार चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है। पूर्व मंत्री मोनाजिर हसन ने पार्टी छोड़ ओवैसी की AIMIM से जुड़ने का फैसला किया है। टिकट नहीं मिलने के बाद उन्होंने पीके का साथ छोड़ा और मुंगेर से AIMIM के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 13 Oct 2025 10:18:24 PM IST

बिहार

AIMIM ज्वाइन करेंगे हसन - फ़ोटो सोशल मीडिया

MUNGER: बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर पटना से आ रही है। प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज को बड़ा झटका लगा है। पूर्व मंत्री मोनाजिर हसन ने जन सुराज छोड़ दिया है। हैरानी की बात है कि प्रशांत किशोर के साथ वो पटना में आयोजित पीसी में बैठे हुए थे और अचानक उन्होंने यह फैसला ले लिया। वो मुंगेर से टिकट चाहते थे लेकिन जब जन सुराज ने टिकट नहीं दिया तब उन्होंने पीके का साथ छोड़ दिया। अब वे ओवैसी की पार्टी AIMIM के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। 


बिहार के पूर्व मंत्री मोनाजिर हसन ने जन सुराज पार्टी को अलविदा कह दिया है। अब वे असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के टिकट पर मुंगेर से चुनाव लड़ेंगे। बताया जा रहा है कि हसन मुंगेर से जन सुराज के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते थे। लेकिन टिकट नहीं मिलने से वे नाराज थे। जिसके बाद उन्होने जन सुराज को छोड़ दिया। हैरानी की बात ये कि सोमवार को जन सुराज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में वे प्रशांत किशोर के साथ बैठे दिखे थे।


पहले जन सुराज ने 51 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी और आज सोमवार को जन सुराज ने 65 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जब जारी कर रही थी तब मोनाजिर हसन प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही प्रशांत किशोर के साथ मौजूद थे। उम्मीदवारों के नाम की घोषणा के बाद पटना स्थित शेखपुरा हाउस परिसर में कई दावेदारों ने टिकट को लेकर खूब हंगामा भी मचाया। टिकट वितरण में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी भी की। बता दें 4 बार मुंगेर से विधायक रह चुके मोनाजिर हसन 2009 में बेगूयराय से सांसद बने थे। राबड़ी-नीतीश मंत्रिमंडल में मंत्री भी रह चुके हैं।