ब्रेकिंग न्यूज़

Bollywood News: सलमान खान को मारने की धमकी देने वाला शख्स धराया, जांच के बाद सामने आई हैरान करने वाली बातें IPL 2025: चोट के चलते बाहर हुआ पंजाब किंग्स का यह दिग्गज खिलाड़ी, बढ़ी प्रीति जिंटा की मुश्किलें 113th Anniversary of Titanic Ship: आज ही के दिन 113 साल पहले डूब गया था टाइटैनिक, कैसे डूबा कभी न डूबने वाला जहाज? जानिए.. हादसे की पूरी कहानी Bihar Police: वर्दी में पुलिस कर्मियों ने बनाई फ़िल्मी रील तो थानेदार ने किया बचाव, दवाब बढ़ने के बाद अब होगी कार्रवाई Bihar News: सड़क दुर्घटना में JDU नेता सहित 2 की मौत, कई घायल Bihar News: कंडोम बांटने में टॉप पर बिहार का यह जिला मगर परिवार नियोजन में फिसड्डी, नसबंदी मामले में इस जिले ने मारी बाजी Patna News: चेन्नई और कोलकाता से बेहतर पटना की ट्रैफिक व्यवस्था, सर्वे में हुए चौंकाने वाले खुलासे BIHAR CRIME : दादा-परदादा की जमीन के लिए बेटे ने करवा दी पिता की हत्या,इस तरह से सच आया सामने MS Dhoni: 43 की उम्र में माही ने बना दिया बड़ा रिकॉर्ड, विश्व में अब तक कोई न कर पाया था यह कारनामा Bihar Ias Transfer-Posting: मोतिहारी में सहायक समाहर्ता बनीं 2024 बैच की यंग IAS प्रिया रानी के बारे में जानें...

BIHAR NEWS : तेज रफ़्तार कार ने बाइक सवार को रौंदा, महिला की मौत, मातम का माहौल

बिहार के अंदर सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है, सूबे के अंदर ताजा मामला मधुबनी से सामने आया है,जहां एक रफ़्तार चार ने बाइक सवार को रौंद डाला है

RAOD ACCIDENT IN MADHUBANI

31-Dec-2024 01:22 PM

MADHUBANI : बिहार के अंदर सड़क हादसों के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसे के मामले में इजाफा देखने को मिल रहा है। ऐसे में अब एक ताजा मामला मधुबनी से निकलकर सामने आया है। जहां मधुबनी से एक सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई है। 


जानकारी के अनुसार, मधुबनी के झंझारपुर थाना क्षेत्र के चनौरा गंज में न 27 पर हुआ भीषण हादसा हुआ। यहां तेज रफ्तार चार चक्का वाहन ने बाइक सवार को रौंद डाला है। इस घटना में बीमार मां से मिलने जा रही एक महिला की मौत हो गई। जबकि एक महिला सहित बाइक चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद सभी घायल डीएमसीएच रेफर कर दिया गया।


इस घटना के बाद मधुबनी जिले के झंझारपुर थाना क्षेत्र के NH 27 पर चनौरा गंज के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक बाइक पर सवार तीन लोगों को रौंद दिया। इसके बाद NH 27 पर चीख पुकार मच गया। चीख  पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़े और सभी को उठाएं जिसमें दो महिला गंभीर रूप से घायल थी और बाइक चलाने वाला युवक भी घायल हो चुका था। सभी को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से हालत गंभीर देखते हुए मधुबनी सदर अस्पताल रेफर किया गया। जहां अस्पताल पहुंचते-पहुंचते एक महिला की मौत हो गई।


बताया जा रहा है कि,घटना सोमवार तकरीबन दो ढाई बजे दोपहर के आसपास की बताई जा रही है परिजनों की माने तो सभी घायल को पास के ही एक निजी अस्पताल में स्थानीय लोगों ने भर्ती कराया  जहां से तीनों को मधुबनी सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन मधुबनी पहुंचते पहुंचते चमेली देवी की मौत हो गई । वहीं चमेली देवी के बहन की पुत्री पुतुल देवी और चमेली देवी का पुत्र 18 वर्षीय हर्षित कुमार जो बाइक चालक था वह भी गंभीर रूप से घायल था  जिससे प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया गया । वहीं पुलिस ने मृतक महिला चमेली देवी के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया है और घटना की छानबीन में जुट गई है। 


मृतक महिला चमेली देवी जो की लदनियां  थाना क्षेत्र के पत्थराही गांव के  इंद्रदेव ठाकुर की पत्नी है। बताया जा रहा है कि वह अपनी बीमार मां से मिलने अपने मायके झंझारपुर की ओर जा रही थी इस दौरान हादसा हो गया इस हादसे में बीमार मां से मिलने जा रही पुत्री की मौत हो गई और उसका पुत्र घायल हो गया और मृतक महिला की एक रिश्तेदार  एक महिला पुतुल देवी भी घायल हो गई। घटना की सूचना गांव में पहुंचते ही चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया। पत्थराही पंचायत के मुखिया आनंद कुमार सूचना पाकर मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे और उन्होंने हर संभव सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का परिजनों को आश्वासन दिया और ढांढस  बनाते हुए दुख की इस घड़ी में धैर्य रखने की सलाह दी।