वाल्मीकिनगर में बड़ा हादसा, अनियंत्रित ट्रॉली ने ऑटो में मारी जोरदार टक्कर, 4 की दर्दनाक मौत सरकारी दफ्तर में अदृश्य रोशनी को देखकर कर्मियों में मचा हड़कंप, डर के कारण पढ़ते हैं गायत्री मंत्र, ऑफिस छोड़ दूसरे जगह करते हैं काम Rohtas News: जंगल में लकड़ी काटने से रोका तो कर दी पिटाई, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल Siwan news; बालिका गृह से 13 लड़कियां फरार, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप गोल इंस्टीट्यूट के सफल छात्रों ने साझा किए अपने अनुभव, कार्यक्रम में उत्साह का माहौल गोल इंस्टीट्यूट के सफल छात्रों ने साझा किए अपने अनुभव, कार्यक्रम में उत्साह का माहौल Allahabad judge :जज के घर मिली नोटों की गड्डी, राज्यसभा में गूंजा मामला Currupt IAS ; 5% कमीशन न मिलने पर रोकी फाइल, IAS की खुली पोल, हो गए सस्पेंड! महिला सहकर्मी के बालों को देख 'ये रेश्मी जुल्फें' गाने लगा युवक, कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला Commonwealth Games 2030: खेल मंत्रालय का बड़ा दावा, कॉमनवेल्थ गेम्स-2030 की मेजबानी कर सकता है भारत
14-Mar-2025 07:08 PM
Madhubani: मधुबनी में होली के हुड़दंग का खुद बाइक सवार युवक शिकार हो गया। तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकरा गई। बाइक पर दो युवक सवार थे। एक की मौत हो गई दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना कलुआही थाना क्षेत्र के कलुआही चौक की है ।
कलुआही थाना क्षेत्र के कलुआही चौक पर एक बाइक सवार होली के हुड़दंग का खुद शिकार हो गया । बताया जाता है कि तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर फिर से टकरागई जिस पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए ।
दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से कलुआही पीएससी लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को मधुबनी सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन मधुबनी सदर अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सक ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया वहीं दूसरे की चिकित्सा शुरू कर दी है ।
बताया जाता है कि कलुआही थाना क्षेत्र के हरपुर माल टोल निवासी सोनू कुमार बाइक पर सवार होकर सुमन कुमार के साथ रहिका थाना क्षेत्र के मारर गांव स्थित अपनी बहन के ससुराल आया हुआ था । जो आज सुबह तकरीबन 10:00 बजे के आसपास बहन के ससुराल से घर के लिए निकला था इसी दौरान कलुआही पहुंचने पर उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जा टकड़ाई ।
टक्कर इतना जबर्दस्त था कि बाइक पर सवार सोनू और सुमन गंभीर रूप से घायल हो गए जिसे स्थानीय लोगों की मदद से कलुआही पीएससी ले जाया गया पीएससी में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को मधुबनी सदर अस्पताल रेफर कर दिया ।
मधुबनी सदर अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने सुमन कुमार को मृत्यु घोषित कर दिया वहीं सोनू की चिकित्सा जारी है मृतक सुमन कुमार की पहचान कलुआही थाना क्षेत्र के हरपुर माल टोल निवासी रामनिवास के पुत्र के रूप में की गई है वहीं घायल सोनू कलुआही थाना क्षेत्र के ही हरपुर माल टोल निवासी रामदेव चौधरी का पुत्र बताया जाता है ।