फाइनेंस कर्मी लूटकांड मामले का महज 10 मिनट में उद्भेदन, 3 अपराधी गिरफ्तार इंडियन और नेपाली करेंसी के साथ प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बरामद, नशेड़ियों तक दवा पहुंचाने की थी तैयारी पटना में भीषण सड़क हादसा:अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, गंभीर हालत में 3 युवक NMCH में भर्ती टैंकर से पेट्रोल की जगह निकलने लगी शराब, तस्करी का जुगाड़ देख पुलिस ने पकड़ लिया माथा नीतीश क्या आये, मानो भगवान आ गये: डिप्टी साहब की भक्ति से भगवा पार्टी में भारी हैरानी, जानिय़े आखिर माजरा क्या है? सुपौल में ऑटो नीलगाय से टकराई, 3 महिला सहित 5 यात्रियों की हालत गंभीर फोन करते रहे चिराग, नीतीश ने नहीं की बात: LJP के दही-चूड़ा भोज में खेल से JDU में भारी नाराजगी, CM ने ले लिया बड़ा फैसला मधुबनी के कमला रिवर फ्रंट, बाबा बिदेश्वर स्थान और शांतिनाथ महादेव मंदिर का किया जाएगा विकास, पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने किया शिलान्यास बाइक और हाइवा की टक्कर में एक युवक की दर्दनाक मौत, दो की हालत नाजुक मकर संक्रांति के दिन मछली के विवाद को लेकर पड़ोसी ने मारी गोली, गंभीर हालत में युवक सिकंदरा अस्पताल में भर्ती
14-Jan-2025 07:55 PM
madhubani news: पर्यटन विभाग के द्वारा मधुबनी जिला अंतर्गत कमला रिवर फ्रंट, बाबा बिदेश्वर स्थान और शांतिनाथ महादेव मंदिर के पर्यटकीय विकास की आधारशिला मंगलवार को रखी गयी। पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने मधुबनी के कंदर्पी घाट (अंधराठाढ़ी, राजनगर विधानसभा) एवं कन्हौली घाट (झंझारपुर विधानसभा) में कमला नदी पर व्यू पॉइंट के निर्माण हेतु ₹3,65,74,000 (रुपये तीन करोड़ पैंसठ लाख चौहत्तर हजार) की परियोजना, बाबा बिदेश्वर स्थान झंझारपुर ₹5,01,33,000 (पांच करोड़ एक लाख तैंतीस हजार रुपये) तथा शांतिनाथ महादेव मंदिर, झंझारपुर में पर्यटकीय आधारभूत संरचना के विकास हेतु ₹3,42,67,000 (तीन करोड़ बयालीस लाख सड़सठ हजार रुपये) की परियोजना का शिलान्यास किया।
पर्यटन मंत्री ने बताया कि कमला नदी पर व्यू पॉइंट के निर्माण हेतु पर्यटन विभाग द्वारा निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। शीघ्र ही दोनों स्थलों पर पर्यटकों के लिए एक बेहतर व्यू पॉइंट के साथ ही कॉफी शॉप सहित अन्य जनसुविधाओं की उपलब्धता हो जाएगी। पर्यटन मंत्री ने इसके साथ ही झंझारपुर के शांतिनाथ महादेव मंदिर में पर्यटकीय आधारभूत संरचना के विकास हेतु ₹3,42,67,000 (तीन करोड़ बयालीस लाख सड़सठ हजार रुपये) और बाबा बिदेश्वर स्थान पर्यटकीय विकास की ₹5,01,33,000 (पांच करोड़ एक लाख तैंतीस हजार रुपये) लागत परियोजना का शिलान्यास किया।
पर्यटन विभाग द्वारा स्वीकृत उक्त परियोजनाओं की निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है शीघ्र ही इसका निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। योजना के अनुसार जहां शांतिनाथ तालाब में घाट, तालाब के किनारे पाथवे, तालाब में म्यूजिकल फाउन्टेन, सेल्फी पॉईन्ट, मंदिर परिसर का विकास यथा फ्लोरिंग, प्रकाश व्यवस्था एवं जल निकासी कार्य वहीं बाबा बिदेश्वर स्थान में दुकान, विवाह भवन, शौचालय, घाट एवं म्यूजिकल फाउन्टेन, मेन गेट, चहारदिवारी, मंदिर परिसर का विकास यथा फ्लोरिंग, प्रकाश व्यवस्था एवं जल निकासी का कार्य किया जाएगा। इसके उपरांत आने वाले समय में पर्यटकीय सुविधाओं के विकास से दोनों मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को एक बेहतर अनुभव प्राप्त हो सकेगा। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, पर्यटन विभाग के पदाधिकारीगण व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।