Katihar News: बिहार बंद के समर्थन में एनडीए कार्यकर्ताओं ने निकाला मशाल जुलूस, पीएम मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी का विरोध Katihar News: बिहार बंद के समर्थन में एनडीए कार्यकर्ताओं ने निकाला मशाल जुलूस, पीएम मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी का विरोध सारण SP ने की बड़ी कार्रवाई, मशरक थानाध्यक्ष रणधीर कुमार को किया सस्पेंड Patna Crime News: पटना में रेलवे स्टेशन से युवती को किडनैप कर गैंगरेप, सोनू सन्नाटा समेत दो आरोपी गिरफ्तार Patna Crime News: पटना में रेलवे स्टेशन से युवती को किडनैप कर गैंगरेप, सोनू सन्नाटा समेत दो आरोपी गिरफ्तार दिल्ली में 4 सितंबर को हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा का राष्ट्रीय अधिवेशन, मांझी और संतोष सुमन रहेंगे शामिल Purnea News: स्वाभिमान सभा में भाजपा जिला मंत्री नूतन गुप्ता हुईं शामिल, PM मोदी की रैली के लिए लोगों को दिया निमंत्रण Purnea News: स्वाभिमान सभा में भाजपा जिला मंत्री नूतन गुप्ता हुईं शामिल, PM मोदी की रैली के लिए लोगों को दिया निमंत्रण Bihar News: बिहार में करमा पूजा के दौरान बड़ा हादसा, आहर में डूबने से दो सगी बहन समेत चार की मौत Bihar News: बिहार में चुनावी जंग से पहले सत्ताधारी दल की प्रवक्ता ब्रिगेड बिखरी...रोज-रोज पार्टी की पिट रही भद्द, निशाने पर राष्ट्रीय प्रवक्ता
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 27 May 2025 08:53:15 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
India-Nepal Border: मधुबनी के जयनगर में भारत-नेपाल सीमा पर 26 मई 2025 की शाम एक हैरान करने वाली घटना ने सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर ला दिया है। सोमवार रात करीब साढ़े सात बजे कमला बीओपी इलाके में आसमान में 15 से 20 ड्रोन एक साथ उड़ते दिखे, जो नेपाल से भारतीय क्षेत्र में घुसे। ये चमकीले अज्ञात उपकरण करीब 40 मिनट तक भारतीय सीमा में चक्कर काटते रहे और फिर रात 8:15 बजे नेपाल की ओर लौट गए।
सशस्त्र सीमा बल ने इसकी तुरंत सूचना दरभंगा और दिल्ली एयरफोर्स मुख्यालय को दी, जिसके बाद पूरे इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने इन ड्रोन की तस्वीरें और वीडियो बनाए, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एसएसबी 48वीं वाहिनी के उप कमांडेंट विवेक ओझा ने बताया कि ये ड्रोन उत्तर से पूरब की ओर कमला बीओपी से भारतीय क्षेत्र में आए और पूरब से पश्चिम होते हुए नेपाल के उत्तर की ओर वापस चले गए।
जानकी नगर बीओपी के पास जवानों ने इन्हें लौटते देखा। एसएसबी ने नेपाल के सुरक्षा बलों से संपर्क किया, लेकिन नेपाली अधिकारियों ने किसी भी ड्रोन अभ्यास या गतिविधि से इनकार किया। इस रहस्यमयी घटना ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि यह घटना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे से ठीक पहले हुई। मधुबनी के एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि जिला पुलिस भी एसएसबी के साथ मिलकर मामले की निगरानी कर रही है।
एयरफोर्स ने ड्रोन की तकनीकी जांच शुरू कर दी है, और एसएसबी ने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट किया कि शाम 7:35 बजे से 8:15 बजे तक ये उपकरण भारतीय क्षेत्र में सक्रिय रहे। हाल के महीनों में भारत-नेपाल सीमा पर संदिग्ध गतिविधियां बढ़ी हैं, जैसे अररिया में 24 संदिग्ध आतंकियों की मौजूदगी और रक्सौल में एक कनाडाई नागरिक की गिरफ्तारी। खुली सीमा और नो-मेंस लैंड में अतिक्रमण के कारण घुसपैठ का खतरा बना हुआ है।
इस घटना ने जासूसी या आतंकी गतिविधियों की आशंका को बल दिया है, हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे पाकिस्तान से जोड़ रहे हैं, लेकिन फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हुई है। जांच का मुख्य फोकस ड्रोन की उत्पत्ति और उनके उद्देश्य को समझना है। स्थानीय लोगों के वीडियो और तस्वीरें जांच में अहम साबित हो सकते हैं। कमला बीओपी और जानकी नगर बीओपी सहित सीमावर्ती क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी गई है। जांच पूरी होने तक एसएसबी, पुलिस, और एयरफोर्स की चौकसी जारी रहेगी, ताकि सीमा पर किसी भी संभावित खतरे को रोका जा सके।
कुमार गौरव की रिपोर्ट