PBKSvsRCB: पंजाब किंग्स पर जीत के साथ विराट कोहली ने तोड़ डाला धोनी का यह बड़ा रिकॉर्ड, अब रोहित शर्मा की बारी Bihar News: चुनावी साल में केंद्र सरकार ने खोला खजाना, बिहार के लिए बनाया विकास का यह मेगा प्लान; जानिए.. Bihar News: एक गलती और कई दुकानें राख में तब्दील, लाखों की संपत्ति स्वाहा, कहीं आप भी तो नहीं करते यह भूल? मुंगेर में 5 मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, हथियार बनाते 3 कारीगर गिरफ्तार Bihar Crime: शराब तस्करों का पीछा करने के दौरान पुलिस की गाड़ी पलटी, 2 पुलिसकर्मी घायल, तस्कर गिरफ्तार Bihar News: NH पर बालू लदे ट्रक में लगी भीषण आग, खबर मिलते ही मालिक को आया हार्ट अटैक Cricket News: “IPL में ये लोग छुट्टियाँ मनाने आते हैं”, कामचोर खिलाड़ियों पर बरसे सहवाग, बयान के बाद समर्थन में आए फैंस PBKSvsRCB: अंतिम चार ओवर में मात्र एक बाउंड्री, भुवी-हेजलवुड की जोड़ी के सामने नतमस्तक हुए पंजाब के बल्लेबाज बिहार में 2800 आयुष चिकित्सकों की होगी शीघ्र बहाली, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया ऐलान Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां हुईं तेज, EC जल्द शुरू करेगा BLA-2 के लिए विशेष प्रशिक्षण
Bihar news: बिहार के मधुबनी जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां जहां 11 वर्षीय बच्ची की पोखर में डूबने से मौत हो गई। घटना जिले के लौकहा थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन चौक पर शनिवार यानि 19 अप्रैल को घटित हुई है। मृतिका की पहचान निधि कुमारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बच्ची गांव के ही उमेश कुमार राम की पुत्री है।
जानकारी के मुताबिक, निधि सुबह घर से कुछ दूरी पर स्थित पोखर पर कपड़े धोने गई थी, इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गई। काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटी, तो परिजनों को चिंता हुई। खोजबीन के बाद पोखर में उसका शव तैरता हुआ मिला। घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। पिता उमेश कुमार राम, जो एक निजी क्लिनिक में कार्यरत हैं, उसको जैसे ही सूचना मिली, वह आनन-फानन में घर पहुंचे। मां और पड़ोस के लोग भी रोते-बिलखते पोखर की ओर दौड़ पड़े। स्थानीय लोगों की मदद से शव को पोखर से निकाला गया।
सूचना पाकर लौकहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं, पूछताछ के दौरान मृतिका के पिता ने बताया कि "मैं ड्यूटी पर था जब मुझे फोन आया कि निधि डूब गई है। भागते हुए आया, लेकिन तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था... हम लोग बिल्कुल टूट गए हैं। ये पोखर बहुत पुराना है और इसके आसपास कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं है। पहले भी लोग यहां फिसल चुके हैं। प्रशासन को इसे सुरक्षित बनाना चाहिए।"
वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि आगे की जांच की जा रही है।" इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पोखर के चारों ओर किसी प्रकार के सुरक्षा उपाय न होने पर सवाल उठाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस स्थान पर पहले भी छोटे बच्चे फिसल चुके हैं, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इस घटना से गांव में मातम का माहौल बना हुआ है।