अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 26 Mar 2025 08:07:23 PM IST
मंदिर में रचाई शादी - फ़ोटो reporter
MADHUBANI: कहते हैं प्यार अंधा और बहरा दोनों होता है। यह कब किसकों हो जाए कोई नहीं जानता। जिसे प्रेम का रोग एक बार धर ले उसे ना तो कुछ दिखाई देता है और ना ही कुछ सुनाई ही देता है वो तो बस अपने ही जिद्द पर अड़ जाता है। ऐसा ही प्यार मधुबनी में एक इंटर फर्स्ट डिविजन से पास लड़की को अनपढ़ मजदूर से हुआ जो आज चर्चा का विषय बना हुआ है।
हम बात कर रहे हैं मधुबनी के सकरी थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी सुखराम दास के 23 साल के बेटे रोशन कुमार दास और रहिका थाना क्षेत्र के सूर्यदेव ठाकुर की बेटी 19 साल की मनीषा कुमारी की प्रेम कहानी की। दोनों को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर प्यार हुआ। प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों ने मंदिर में जाकर शादी रचा ली।
मामला मधुबनी के पंडोल थाना क्षेत्र का है जहां दोनोंं ने काली मंदिर में जाकर शादी कर ली। इन दोनों की पहचान पहले इंस्टाग्राम पर हुई फिर बातचीत शुरू हो गयी। फिर दोनों का मिलना जुलना भी शुरू हो गया। प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि आज इंटर पास लड़की ने एक मजदूर से शादी करने का फैसला ले लिया। दोनों एक दूसरे से बेइंतहा प्यार करते हैं यही कारण हैं दोनों ने इतना बड़ा फैसला ले लिया। आज मनीषा और रोशन के प्रेम प्रसंग की चर्चा इलाके में खूब हो रही है।
नई नवेली दुल्हन बनीं मनीषा ने बताया कि इंस्टाग्राम पर उसकी जान पहचान रोशन से हुई थी। फिर दोनों ने मोबाइल नंबर आदान प्रदान किया जिसके बाद बातचीत दोनों की शुरू हो गयी। लुकछिप कर दोनों एक दूसरे से मिला भी करते थे। पिछले चार साल से दोनों के बीच लव अफेयर चल रहा था।
अब दोनों का एक दूसरे के बिना रहना मुश्किल हो गया था। दोनों ने शादी करने का फैसला लिया और मंदिर पहुंच गये जहां दोनों ने एक दूसरे के गले में माला पहनाया और मांग में सिन्दूर देकर रोशन ने मनीषा को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया। मनीषा ने भी रोशन को अपना पति स्वीकारा। मां काली को सांक्षी मानते हुए दोनों ने हिन्दू रिति रिवाज से मंदिर में शादी रचाई। इस शादी से दोनों काफी खुश हैं। इस मौके पर मौजूद रोशन के दोस्तों ने शादी का वीडियो और फोटो भी लिया जो अब सामने आया है।
मधुबनी से कुमार गौरव की रिपोर्ट