1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 12 Apr 2025 09:54:52 PM IST
सेक्स रैकेट का खुलासा - फ़ोटो GOOGLE
MADHEPURA: बिहार के मधेपुरा जिले में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। पुलिस ने दो युवती को दो युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा है। दोनों को थाने पर ले जाया गया है जहां चारों से पूछताछ की जा रही है। वही मकान मालिक को भी थाने पर बुलाया गया। इस छापेमारी से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
वही मकान मालिक को भी थाने पर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। मधेपुरा के उदाकिशुनगंज NH-106 कॉलेज चौक के पास पुलिस ने छापेमारी की जिसके बाद सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ। इलाके में रहने वाले लोगों ने पुलिस को इस बात की सूचना दी थी।
दरअसल जयप्रकाश साह के मकान में दो युवक को घर में दो युवती को ले जाते देखा गया था। जिसके बाद स्थानीय लोगों को चारों पर संदेह हुआ। तब कई लोग घर में अचानक घुस गये। घर के अंदर के दृश्य को देखकर यह समझने में देर ना लगी कि यहां क्या कुछ हो रहा था। स्थानीय लोग जब घर में घुसे तब युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आपत्तिजनक स्थिति में मिले दो युवक और दो युवतियों को हिरासत में लिया और फिर चारों को लेकर थाने पहुंचे। जहां चारों से थाने में पूछताछ की जा रही है। मकान मालिक को भी थाने पर बुलाया गया। मकान मालिक जयप्रकाश साह से जब पूछताछ की गयी।
तब मकान मालिक ने कहा कि बिहारीगंज थाना इलाके के वार्ड संख्या 6 निवासी कमलकांत झा के बेटे सावन झा को उन्होंने किराये पर घर दिया था। उन्हें नहीं पता था कि वो यहां इस तरह का काम करेगा। फिलहाल चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है. चारों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।