मधेपुरा में गैस रिसाव से बड़ा हादसा, एक ही परिवार के तीन सदस्य झुलसे

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज नगर पंचायत वार्ड 14 में गैस रिसाव से आग लगने के कारण एक ही परिवार के तीन सदस्य झुलस गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 25 Jan 2026 10:22:48 PM IST

bihar

चाय बनाने के दौरान लगी आग - फ़ोटो social media

MADHEPURA: बिहार के मधेपुरा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां रसोई गैस सिलेंडर से रिसाव होने से बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में एक ही परिवार के 3 सदस्य बुरी तरह झुलस गये। घटना मुरलीगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या 14 की है जहां रविवार की देर शाम गैस रिसाव से बड़ा हादसा हो गया। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।


बताया जाता है कि घटना उस समय हुई जब परिवार के सभी सदस्य एक कमरे में मौजूद थे। मिथुन कुमार ने अपनी पत्नी मंजू कुमारी से चाय बनाने को कहा। जैसे ही मंजू कुमारी ने गैस चूल्हे पर माचिस जलाई, पहले से रेगुलेटर से रिस रही गैस ने आग पकड़ ली। आशंका जताई जा रही है कि किसी बच्चे द्वारा पहले ही गैस रेगुलेटर ऑन कर दिया गया था।


इस हादसे में वार्ड 14 निवासी मिथुन कुमार, उनकी पत्नी मंजू कुमारी और मिथुन की भाभी आरती देवी झुलस गईं। घटना की जानकारी मिथुन की मां बिंदुल देवी ने दी। घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज ले जाया गया, जहां चिकित्सक डॉ. राजेश कुमार ने प्राथमिक उपचार किया। डॉक्टर के अनुसार तीनों की स्थिति खतरे से बाहर है, लेकिन बेहतर इलाज के लिए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।