Bihar Police Viral Video: ‘रेट बढ़ गया है, अब 2-5 नहीं.. 25 हजार लगेगा’, बिहार में वर्दी में शराब पीते पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल

Bihar Police Viral Video: मधेपुरा में वर्दी में शराब पीते और घूस मांगते एक पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में जमादार उत्तम कुमार मंडल कथित रूप से कहता दिख रहा है कि पुलिस का ‘रेट’ बढ़ गया है और अब 2–5 हजार नहीं, 20–25 हजार रुपये लगेंगे।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 07 Dec 2025 01:14:02 PM IST

Bihar Police Viral Video

- फ़ोटो Reporter

Bihar Police Viral Video: बिहार के पुलिस महकमे में घूसखोरी के मामले लगातार सामने आते रहे हैं, जिससे बिहार पुलिस की साख पर सवाल उठते रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिसकर्मी वर्दी में शराब पीते नजर आ रहा है और बोल रहा है कि अब दो-पांच हजार से काम नहीं चलेगा क्योंकि रेट बढ़ गया है।


दरअसल, बिहार के सरकारी विभागों में तैनात कर्मियों का भ्रष्टाचार के साथ पुराना नाता रहा है। राज्य के अलग-अलग जिलों से लगातार भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं। निगरानी, स्पेशल विजिलेंस यूनिट और आर्थिक अपराध इकाई की तरफ से लगातार एक्शन के बावजूद भ्रष्ट अधिकारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। राज्य में में नई सरकार के गठन के बावजूद भ्रष्टाचार के मामलों में कोई कमी आती नहीं दिख रही है।

मधेपुरा से एक पुलिसकर्मी का ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर हर कोई हैरान है हालांकि वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि ‘फर्स्ट बिहार झारखंड’ नहीं करता है। वायरल वीडियो में मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना में तैनात में जमादार उत्तम कुमार मंडल एक पीड़ित राहुल कुमार से घूस मांगते हुए दिख रहा है।


वर्दी में ही सरकार के नियम और कानून को ताक पर रखकर शराब पी रहा जमादार पुलिस महकमे की पोल भी खोल रहे हैं। वीडियो में जमादार उत्तम मंडल घूस यह कह कर मांगते हैं कि, रेट बढ़ गया है। अब वह दो हजार,पांच हजार नहीं लेते हैं वह सीधे बीस हजार पच्चीस हजार लेते हैं और काम पारदर्शिता के साथ करते हैं। यह वीडियो पुलिस विभाग कीा पोल खोलने के लिए काफी है, जहां बिना घूस के FIR तक नहीं होता है।

देखिए.. पुलिसकर्मी का वायरल वीडियो