ब्रेकिंग न्यूज़

बगहा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धनहा और भितहा में अवैध हथियार बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार लोक आस्था का महापर्व छठ: युवा चेतना के सुप्रीमो ने व्रतियों के बीच बांटी साड़ी और सूप, कहा-छठ सामाजिक न्याय का प्रतीक BIHAR NEWS: मोकामा में गंगा नदी फिर बनी मौत का कुंड : छठ पूजा का जल लेने गया किशोर डूबा, पिछले तीन साल में सौ से अधिक लोग गंवा चुके जान Election Commission : चुनाव आयोग आज SIR को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा, अगले हफ्ते से प्रक्रिया शुरू होगी। Bihar News : गैस सिलेंडर लीक से लगी आग, छठ पूजा की तैयारी कर रही दो महिलाएं समेत तीन लोग झुलसे Bihar Election 2025 : तेजस्वी और राहुल से आगे निकले CM नीतीश कुमार, बढ़ सकती है महागठबंधन की टेंशन; आधी आबादी को लेकर तैयार हुआ ख़ास प्लान Bihar politics scandal : राजद नेता का बार डांसर संग अश्लील वीडियो वायरल, बोले– "सलमान खान भी डांस करते हैं, हमने कौन सा ग़लत किया" Bihar Politics : राहुल गांधी की बिहार से दूरी पर कांग्रेस में असमंजस, जानिए कांग्रेस बना रही कोई नई रणनीति या फिर सच में है नाराजगी का संकेत? Bihar Election 2025 : "मैं भी राजनीति छोड़ दूंगा...” बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह का बड़ा बयान,कहा - नहीं हुआ यह काम तो .... Bihar Assembly Election : बिहार में भी लागू होगा शिंदे फार्मूला ! BJP के प्लान पर CM नीतीश के करीबी नेता का बड़ा खुलासा, जानिए क्या दिया जवाब

Bihar News: परवाने नदी में डूबने से तीन बच्चियों की दर्दनाक मौत, गांव में फैला मातम

Bihar News: बिहार के मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम एक हृदयविदारक हादसे में तीन मासूम बच्चियों की परवाने नदी में डूबने से मौत हो गई.

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 30 May 2025 07:48:04 AM IST

Bihar News

बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Bihar News: बिहार के मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम एक हृदयविदारक हादसे में तीन मासूम बच्चियों की परवाने नदी में डूबने से मौत हो गई। यह दुखद घटना औराही एकपरहा पंचायत के बेलही गांव में उस समय घटी, जब तीनों बच्चियां अपनी सहेलियों के साथ खेल रही थीं। मृत बच्चियों की पहचान बेलही वार्ड संख्या 13 निवासी फौजी मुकेश कुमार की 9 वर्षीय बेटी रिचा कुमारी, शिवनारायण यादव की 11 वर्षीय बेटी प्रेमलता कुमारी और मुकेश कुमार की ही 9 वर्षीय एक अन्य बेटी अंशु कुमारी के रूप में हुई है। 


परिजनों के अनुसार, गुरुवार शाम लगभग 5 बजे के करीब सभी बच्चियां बेलही पुल के पास खेल रही थीं। खेल-खेल में वे नदी में नहाने उतर गईं। इसी दौरान वे गहराई में चली गईं और डूबने लगीं। उनके साथ नहा रही एक अन्य बच्ची ने शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग सतर्क हुए। सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर दौड़े और बच्चियों की तलाश शुरू की। 


स्थानीय गोताखोरों और ग्रामीणों की मदद से काफी प्रयास के बाद तीनों को नदी से बाहर निकाला गया और गम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही गम्हरिया थाना प्रभारी अकमल हुसैन अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है।


थानाध्यक्ष अकमल हुसैन ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि तीनों बच्चियों की मौत नदी में डूबने से हुई है। फिलहाल परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। गांव में एक साथ तीन बच्चियों की मौत से शोक की लहर दौड़ गई है। पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। गांव के लोगों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इस घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और प्रशासन से नदी किनारे सुरक्षा उपायों की मांग की है।


ग्रामीणों का कहना है कि बेलही पुल के आसपास कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है। बच्चों के खेलने और नहाने के लिए नदी के किनारे कोई चेतावनी चिन्ह या बैरिकेडिंग नहीं की गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए नदी के खतरनाक क्षेत्रों में चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं और आवश्यक सुरक्षा इंतजाम किए जाएं।