किशनगंज में राहुल गांधी की सभा: चुनाव आयोग और PM मोदी पर साधा निशाना, कहा..मेरे हाइड्रोजन बम पर बोलती क्यों बंद है?

किशनगंज की रैली में राहुल गांधी ने पीएम मोदी और चुनाव आयोग पर हमला बोला। कहा कि मेरे हाइड्रोजन बम पर सबकी बोलती बंद है। मोदी-शाह पर वोट चोरी के आरोप लगाए और बिहार के युवाओं के पलायन पर सवाल उठाए।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 09 Nov 2025 02:56:09 PM IST

बिहार

बिहार में बदलाव तय- RAHUL GANDHI - फ़ोटो सोशल मीडिया

KISHANGANJ: बिहार में तीसरे चरण का मतदान 11 नवम्बर को होने हैं, आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। इस दिन रविवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी किशनगंज पहुंचे जहां महागठबंधन के उम्मीदवार के समर्थन में उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। 


राहुल गांधी ने किशनगंज के मंच से बहादुरगंज से कांग्रेस प्रत्याशी मसव्वर आलम, ठाकुरगंज से राजद प्रत्याशी सउद आलम, किशनगंज से कांग्रेस के कमरूल होदा, कोचाधामन से राजद के मुजाहिद आलम के समर्थन में वहां से जनता से वोट मांगा। राहुल गांधी ने महागठबंधन के उम्मीदवार को जीताने की अपील की। कहा कि इस बार बिहार की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है। 


राहुल गांधी ने इस दौरान मंच से पीएम मोदी और चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरे हाइड्रोजन बम पर लोग चुप क्यों हैं? हमारे आरोप सही थे, इसलिए इन लोगों की बोलती बंद हो गयी है। ये लोग सही में वोट चोर हैं। राहुल गांधी ने आगे कहा कि महाराष्ट्र, हरियाणा और मध्य प्रदेश में वोट चोरी कर इन लोगों ने वहां सरकार बना लिया है। बिहार में भी यही करतब करने वाले हैं। राहुल गांधी ने मंच से पूछा कि आपने हरियाणा वाला हाइड्रोजन बम देखा है या नहीं। मैंने इन लोगों को बोलती बंद दी है। 


मैंने आरोप लगाया था कि मोदी और चीफ इलेक्शन कमिश्नर वोट चोरी कर रहे हैं। मेरे ऐसा कहने के बाद मोदी जी ने एक बार भी सफाई नहीं दी। यह नहीं कहा कि राहुल गांधी झूठ बोल रहा है, मैं वोट चोरी नहीं कर रहा हूं। राहुल ने कहा कि हमने जो आरोप लगाए हैं वो बिल्कुल सही हैं। इसलिए इन लोगों की बोलती बंद है। भाजपा के नेता 2-2 राज्यों में वोट कर रहे हैं। नरेंद्र मोदी और अमित शाह वोट चोरी करके चुनाव जीतते हैं।


राहुल गांधी यही नहीं रुके उन्होंने फिर पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी में उनके खून में उनकी सोच में नफरत भरा हुआ है। वो नफरत बांटना और फैलाना चाहते हैं। लेकिन मेरे खून में मोहब्बत भरा हुआ है। हम दोनों में यही अंतर है। नफरत से उनको देश का धन मिलता है। जनता का ध्यान भटकाते रहते हैं। जनता को डराते रहते हैं। जब जनता डरती है तो सही सवाल नहीं पूछ पाती है। लेकिन मेरा सवाल है कि देश के युवाओं को रोजगार क्यों नहीं मिल रहा है? बिहार का युवा दूसरे प्रदेशों में मजदूरी करने के लिए हर दिन पलायन कर रहा है, यह कब रूकेगा? 


मैं देश के किसी भी राज्य में जाता हूं तो वहां मुझे बिहार के लोग दिखाई देते हैं। दुबई जैसी जगह को आपने अपने खून पसीने से बनाया है। मेरा आपसे सवाल यह है कि जब आप दुबई और बेंगलुरु जैसा शहर बना सकते हो तो ये बिहार में वह काम क्यों नहीं कर पाते हो। एक समय वह था जब नालंदा विश्वविद्यालय पूरी दुनिया में प्रसिद्ध थी। कोरिया, इंग्लैंड, जापान से लोग यहां पढ़ने के लिए आते थे। लेकिन वह बात आज नहीं दिखती है। लोगों के मन में यह बात बैठ गई है कि बिहार में सिर्फ पेपर लीक होता है। हर परीक्षा में सेटिंग से यहां प्रश्न पत्र मिल जाता है। 


बता दें कि 06 नवम्बर को पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। अब दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को 20 जिले में 122 विधानसभा सीटों पर होगा। जिसमें पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, किशनगंज, अररिया, कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, मधुबनी, शिवहर, सीतामढ़ी, जमुई, बांका, भागलपुर, नवादा, जहानाबाद, अरवल, रोहतास, औरंगाबाद, गया जी और कैमूर जिले शामिल हैं जहां 11 नवंबर को मतदान होगा। दोनों चरण के मतदान के बाद आगामी 14 नवंबर को मतों की गिनती होगी और उसी दिन यह पता चल पाएगा कि बिहार में किसकी सरकार बनेगी?