Bihar News: बिहार के इस जिले में बनने जा रहा नया स्टेशन, जंक्शन बनेगा यह छोटा स्टेशन; रेलवे ने बनाया बड़ा प्लान

किशनगंज में न्यू रेलवे स्टेशन और ठाकुरगंज-सिलीगुड़ी रेल लाइन दोहरीकरण, कुमेदपुर-अलुवाबाड़ी रेल लाइन परियोजना की बैठक में विस्तार और संचालन क्षमता बढ़ाने के प्रस्ताव पर चर्चा हुई। ठाकुरगंज को भविष्य में प्रमुख जंक्शन बनाया जाएगा।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 04 Jan 2026 02:36:15 PM IST

Bihar News

प्रतिकात्मक - फ़ोटो AI

Bihar News: बिहार के किशनगंज में डीएम विशाल राज की अध्यक्षता में ठाकुरगंज-सिलीगुड़ी रेल लाइन दोहरीकरण और कुमेदपुर-अलुवाबाड़ी रेल लाइन परियोजना पर बैठक आयोजित की गई। बैठक में न्यू किशनगंज रेलवे स्टेशन स्थापित करने का प्रस्ताव रखा गया, जिसमें रेल शेड निर्माण योजना पर भी विचार किया गया।


बैठक में एनएफ रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर जितेन्द्र कुमार समेत संबंधित एजेंसी के अधिकारियों ने परियोजनाओं की प्रगति और तकनीकी पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इन रेल लाइनों के दोहरीकरण से रेल परिचालन क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी, जिससे यात्री और माल परिवहन दोनों सुगम होंगे।


न्यू किशनगंज रेलवे स्टेशन के निर्माण के साथ यात्रियों को बेहतर और विस्तारित सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। हालांकि, स्टेशन के आसपास किसी फ्लाईओवर निर्माण का प्रस्ताव नहीं है। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि ठाकुरगंज को भविष्य में अररिया से जोड़कर एक प्रमुख रेलवे जंक्शन बनाया जाएगा। इससे क्षेत्र में मल्टी-कनेक्टिविटी मजबूत होगी और आर्थिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी।


बैठक में भू-अर्जन की अद्यतन स्थिति, प्रक्रियाओं और विभागों के बीच समन्वय पर भी विस्तार से चर्चा हुई। जिलाधिकारी विशाल राज ने परियोजनाओं के समयबद्ध, सुचारु और प्रभावी क्रियान्वयन के लिए दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, पथ निर्माण विभाग एवं भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता, क्षेत्रीय अंचलाधिकारी, रेलवे विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।