किशनगंज में भीषण सड़क हादसा, डंपर-ट्रक की टक्कर से लगी आग, 3 की जलकर मौत

किशनगंज के ठाकुरगंज प्रखंड में डंपर और ट्रक की आमने-सामने टक्कर के बाद भीषण आग लग गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 19 Jan 2026 05:41:39 PM IST

bihar

- फ़ोटो REPORTER

KISHANGANJ: किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत सुखानी थाना क्षेत्र के गंभीरगढ़ चौक के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। आमने-सामने की टक्कर में एक डंपर और एक ट्रक में भीषण आग लग गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई।


वही स्थानीय लोगों ने किसी तरह एक व्यक्ति को आग की चपेट से बाहर निकाला। घायल को तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। 


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों में तुरंत आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और आसपास अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक दोनों वाहन पूरी तरह जल चुके थे।


घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे की वजह माना जा रहा है। पुलिस मृतकों की पहचान करने में जुटी है।