1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 16 Jan 2026 11:18:38 AM IST
- फ़ोटो
Khagaria murder : खगड़िया जिले में बेखौफ बदमाशों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे के भीतर हत्या की दो सनसनीखेज वारदात सामने आने से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है। ताजा मामला बेलदौर थाना क्षेत्र के इतमादी गांधी नगर गांव का है, जहां अज्ञात अपराधियों ने सो रहे एक किसान की गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है और लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
मृतक की पहचान 48 वर्षीय किसान शंभू शर्मा के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि शंभू शर्मा रोज की तरह रात का भोजन करने के बाद अपने घर में सो रहे थे। इसी दौरान देर रात अज्ञात बदमाश घर के पास पहुंचे और सोए अवस्था में उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। अपराधियों ने शंभू शर्मा को दो गोली मारी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। गोली की आवाज सुनकर परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तब तक बदमाश फरार हो चुके थे।
परिजन आनन-फानन में घायल शंभू शर्मा को इलाज के लिए बेलदौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) लेकर पहुंचे। लेकिन वहां मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, गोली लगने से अत्यधिक रक्तस्राव हुआ था, जिसके कारण उनकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। इस खबर के मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतक के परिजनों का कहना है कि शंभू शर्मा एक साधारण किसान थे और उनका किसी से कोई विवाद या दुश्मनी नहीं थी। वह खेती-बाड़ी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। परिजनों ने हत्या के पीछे किसी गहरी साजिश की आशंका जताई है और पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है। गांव के लोगों का भी कहना है कि शंभू शर्मा मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे और किसी से उनका झगड़ा नहीं था।
घटना की सूचना मिलते ही बेलदौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ अहम साक्ष्य जुटाए हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
गौरतलब है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे एक दिन पहले, बुधवार की रात जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में भी एक दामाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। लगातार हो रही इन हत्याओं ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिले में कानून-व्यवस्था को लेकर आम लोगों में नाराजगी देखी जा रही है।
लगातार दो हत्याओं की घटनाओं के बाद खगड़िया जिले में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है। लोग अब रात के समय घर से बाहर निकलने में भी डर महसूस कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से इलाके में गश्त बढ़ाने और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
फिलहाल पुलिस दोनों हत्याओं के मामलों की अलग-अलग जांच कर रही है, लेकिन सवाल यही है कि आखिर खगड़िया में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद क्यों हैं? क्या पुलिस इन हत्याओं का खुलासा कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिला पाएगी, या फिर जिले में अपराध का यह सिलसिला यूं ही जारी रहेगा—यह देखने वाली बात होगी।