ब्रेकिंग न्यूज़

केंद्र सरकार ने गैलेंट्री अवॉर्ड्स का किया ऐलान, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में बहादुरी दिखाने वाले सैनिकों को मिला वीर चक्र सम्मान कैमूर में आपसी विवाद में चली चाकू, 15 वर्षीय किशोर की इलाज के दौरान मौत बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की जयंती: युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक बोले..‘श्रीबाबू में थी प्रधानमंत्री बनने की क्षमता’ कटिहार की सियासत में बड़ा उलटफेर: 30 साल बाद राजद से छिनी परंपरागत सीट, अब वीआईपी के खाते में Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में EC की सख्ती का असर, अबतक 71 करोड़ रुपये से अधिक कैश, शराब और ड्रग्स जब्त Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में EC की सख्ती का असर, अबतक 71 करोड़ रुपये से अधिक कैश, शराब और ड्रग्स जब्त आरा में दर्दनाक सड़क हादसा: स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में दो दोस्तों की मौके पर मौत जमुई विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई: AK-47 का मैगजीन और दो जिंदा कारतूस बरामद Rakhi Sawant Trolled: दिवाली की रात मां की कब्र पर शैंपेन की बोतल लेकर पहुंची ड्रामा क्वीन राखी सावंत, वीडियो देखकर भड़के यूजर्स Rakhi Sawant Trolled: दिवाली की रात मां की कब्र पर शैंपेन की बोतल लेकर पहुंची ड्रामा क्वीन राखी सावंत, वीडियो देखकर भड़के यूजर्स

कैमूर में आपसी विवाद में चली चाकू, 15 वर्षीय किशोर की इलाज के दौरान मौत

कैमूर जिले के मोहनियां में मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। गर्ल स्कूल मोड़ के पास चाकू बाजी में 15 वर्षीय सचित पासी की मौत हो गई। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

1st Bihar Published by: RANJAN Updated Tue, 21 Oct 2025 08:45:56 PM IST

बिहार

परिजनों में मचा कोहराम - फ़ोटो REPORTER

KAIMUR: कैमूर जिले के मोहनियां थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में गर्ल स्कूल मोड़ के पास आपसी विवाद में 15 वर्षीय किशोर को एक युवक ने चाकू मारकर घायल कर दिया। वहां मौजूद साथियों ने घायल किशोर को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल मोहनियां ले गये। लेकिन घायल की इलाज के दौरान मौत हो गयी। घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 


घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए सड़क को जाम कर दिया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर कर शांत कराया जिसके बाद यातायात बहाल हो सका। शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया। मृतक की पहचान मोहनिया के वार्ड नंबर 12 निवासी खिचड़ू पासी के 15 वर्षीय पुत्र सचित पासी के रूप में हुई है। 


प्रत्यक्षदर्शी रोशन कुमार ने बताया कि हम लोग सचित पासी के साथ स्टेशन की तरफ घूमने के लिए जा रहे थे। तभी गर्ल स्कूल मोड़ के पास सेशन स्टेशन रोड में 6 से 7 की संख्या में रहे लड़के अचानक सचित पासी के ऊपर हाथ छोड़ दिए जिसमें सचित पासी भी उन पर हाथ छोड़ने लगा। हम लोग दोनों को हटा रहे थे, इसी बीच एक अमन नाम का लड़का आया और पीछे से सचित को चाकू मार दिया और मौके से सभी लोग फरार हो गए।


उसके बाद हम उसे निजी अस्पताल लेकर गये लेकिन वहां के डॉक्टरों ने सरकारी अस्पताल ले जाने की बात कही। फिर सरकारी अस्पताल में लेकर आए तो वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया एक लड़के की हत्या चाकू मार कर करने की सूचना मिली थी। मोहनिया पुलिस अस्पताल पहुंची तो उसकी मौत हो चुकी थी। परिजन और प्रत्यक्ष दर्शियों से पूछताछ किया गया। कुछ देर के लिए आक्रोशितों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया। आक्रोशित लोगों को पुलिस ने समझा-बूझाकर शांत कराया और बीच सड़क से हटाया। जिसके बाद यातायात बहाल हो सका। 


फिलहाल शव को पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल भभुआ भिजवाया गया है। परिजनों द्वारा कुछ लोगों का नाम बताया जा रहा है ,छापामारी की जा रही है। तीन-चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। अभी परीजनों की ओर से कोई आवेदन नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।