Bihar Election 2025: बिहार में राजनीतिक रंजिश को लेकर मारपीट, ‘हाथी’ बनाम ‘लालटेन’ के विवाद को लेकर बवाल

Bihar Election 2025: कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में वोट की पसंद को लेकर हिंसा भड़क गई। सहूका गांव में एक व्यक्ति को ‘लालटेन छाप’ को वोट देने की बात कहने पर बेरहमी से पीटा गया। पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

1st Bihar Published by: Ranjan Kumar Updated Thu, 30 Oct 2025 04:38:23 PM IST

Bihar Election 2025

- फ़ोटो Reporter

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र से राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सहूका गांव में एक व्यक्ति को सिर्फ इसलिए बेरहमी से पीटा गया क्योंकि उसने ‘हाथी छाप’ की जगह ‘लालटेन छाप’ को वोट देने की बात कही थी।


जानकारी के अनुसार, घायल बुद्धू पासी उर्फ बुधन पासी की पिटाई के विरोध में परिजनों ने इलाज की मांग को लेकर रामगढ़–सहूका मोड़ पर सड़क जाम कर दिया। वे घायल को खटिया पर लिटाकर सड़क पर ले आए और प्रशासन से कार्रवाई की मांग करने लगे। परिजनों का आरोप है कि गांव के शंभू यादव ने वोट की पसंद पूछकर बुद्धू पासी को घर में ले जाकर लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा, जिससे वह बेहोश हो गए।


घायल की पत्नी सुरभि देवी ने बताया कि मेरे पति जब शौच के लिए बाहर गए, तभी शंभू यादव ने पूछा कि वो किसे वोट देंगे। जब उन्होंने ‘लालटेन छाप’ का नाम लिया, तो शंभू उन्हें घर में ले गया और बेरहमी से पिटाई की। सुरभि देवी ने कहा कि उनके पति को बनारस ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने जवाब दे दिया। उन्होंने प्रशासन से बेहतर इलाज की मांग की और आरोप लगाया कि अब तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई है।


घायल के छोटे भाई छोटेलाल पासी ने कहा कि पिटाई से मेरे भाई का बोलना-चलना बंद हो गया है। शंभू यादव ‘हाथी छाप’ को वोट देने का दबाव बना रहा था, लेकिन मेरे भाई ने कहा कि वह ‘लालटेन छाप’ को ही वोट देंगे क्योंकि वही स्थानीय हैं। इसी बात पर उन पर हमला किया गया। उन्होंने बताया कि रामगढ़ थाना में आवेदन देने के बावजूद पुलिस ने समय पर कार्रवाई नहीं की और आरोपी अब भी खुलेआम घूम रहा है।


इस मामले पर रामगढ़ थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि दो दिन पहले बुधन पासी ने शंभू यादव के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी। यह मामला गांव के आपसी विवाद से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल की हालत खराब होने के कारण परिजन इलाज की मांग को लेकर सड़क पर आए थे, जिन्हें समझाकर PMCH भेजा गया है।