ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में छठ घाट निर्माण के दौरान बड़ा हादसा, बागमती नदी में 5 लोग डूबे; तीन की मौत Bihar News: पढ़ाई-दवाई-सिंचाई-सप्लाई, अमित शाह ने चार सूत्रों पर दिया जोर, कहा- लालू-सोनिया परिवार की 2 पहचान भ्रष्टाचार और.... Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में दिखा प्रचार का अनोखा अंदाज, प्रत्याशी ने गले से पैर तक खुद को जंजीर से जकड़ा Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में दिखा प्रचार का अनोखा अंदाज, प्रत्याशी ने गले से पैर तक खुद को जंजीर से जकड़ा IRCTC Website App Down: छठ पूजा में ठप हुए IRCTC की वेबसाइट और एप, यात्रियों को टिकट बुकिंग में हो रही दिक्कत IRCTC Website App Down: छठ पूजा में ठप हुए IRCTC की वेबसाइट और एप, यात्रियों को टिकट बुकिंग में हो रही दिक्कत Bihar News: बिहार के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की गुंडागर्दी, मरीज के शव को बंधक बनाया; परिजनों के साथ की मारपीट Bihar News: बिहार के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की गुंडागर्दी, मरीज के शव को बंधक बनाया; परिजनों के साथ की मारपीट Bihar Election 2025: चेतन आनंद की जीत के लिए आनंद मोहन ने तेज किया जनसंपर्क, पूर्व विधायक के इस्तीफे पर क्या बोले? Bihar Election 2025: चेतन आनंद की जीत के लिए आनंद मोहन ने तेज किया जनसंपर्क, पूर्व विधायक के इस्तीफे पर क्या बोले?

Bihar Co Action: यह CO निजी मकान में समानांतर दफ्तर चला रहे थे...तब SDO ने की थी छापेमारी, DM की रिपोर्ट पर हुए डिमोट

भभुआ के तत्कालीन अंचल अधिकारी तारा प्रकाश पर समानांतर दफ्तर चलाने और निजी भवन से सरकारी काम कराने का आरोप साबित हुआ है। विभागीय जांच में दोषी पाए जाने के बाद उन्हें अवनति का दंड दिया गया है।

1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Sat, 25 Oct 2025 12:32:20 PM IST

बिहार समाचार, भभुआ सीओ तारा प्रकाश, अंचल अधिकारी कार्रवाई, राजस्व भूमि सुधार विभाग, कैमूर जिलाधिकारी, भ्रष्टाचार बिहार, राजस्व घोटाला, सरकारी कार्रवाई, विभागीय जांच, Bihar Co Action

- फ़ोटो Google

Bihar Co Action: बिहार में पुलिस और अंचल से सबसे अधिक परेशानी हैं. तमाम कोशिशों के बाद भी अंचल की व्यवस्था पटरी पर नहीं आ रही. अंचल में व्याप्त भ्रष्टाचार से आम से लेकर खास लोग भी परेशान हैं. बिना पैसा काम कराना आसान नहीं. अंचल अधिकारी राजस्व से संबंधित कागजातों को अपनी बपौती समझते हैं. सरकारी भवनों की बजाय निजी मकान में दफ्तर चलाते हैं. एक ऐसा ही मामला 2023 में पकड़ा गया था, जहां अंचल अधिकारी की मिलीभगत से समानांतर दफ्तर का संचालन कराया जा रहा था.छापेमारी हुई तो सीओ की पोल पट्टी खुल गई थी. जिलाधिकारी की रिपोर्ट पर उक्त अंचल अधिकारी को दंड दिया गया है.  

राजस्व भूमि सुधार विभाग ने 6 अक्टूबर को ही भभुआ के तत्कालीन अंचल अधिकारी तारा प्रकाश के खिलाफ दंड का आदेश जारी किया है. विभाग के आदेश में कहा गया है कि कैमूर के जिलाधिकारी ने 8 सितंबर 2023 को तारा प्रकाश तत्कालीन अंचल अधिकारी भभुआ के खिलाफ आरोप पत्र गठित कर रिपोर्ट दिया था. अंचल अधिकारी तारा प्रकाश पर गंभीर आरोप थे. 

भभुआ सीओ पर आरोप था कि...ये मनोज कुमार दुबे की बिल्डिंग में अंचल के विभिन्न हल्का से संबंधित राजस्व कागजातों को अवैध रूप से रहकर कार्य करा रहे हैं. 12 अगस्त 2023 को अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ की छापामारी में सीओ की पूरी पोल पट्टी खुल गई थी.रेड में विभिन्न पंचायतों के कागजात जब्त किए गए थे, इसके बाद पांच कमरों को सील किया गया था. कार्यालय से संबंधित महत्वपूर्ण पंजी कागजात अभिलेख को निजी भवन में अंचलाधिकारी की मौन सहमति से रख कर कार्यालय चलाया जा रहा था. इसके बाद इनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलाई गई. विभागीय कार्यवाही में आरोप साबित हो गए. इसके बाद तत्कालीन अंचल अधिकारी तारा प्रकाश को ''कालमान वेतन में  3 निम्नतर प्रक्रम पर स्थायी रूप से अवनति का दंड'' निर्धारित किया गया है. 

बता दें, भभुआ के तत्कालीन अंचल अधिकारी तारा प्रकाश वर्तमान में राजस्व अधिकारी सह कानूनगो भू-अर्जन कार्यालय बांका में पदस्थापित हैं.