KAIMUR CRIME: जंग बहादुर पासवान हत्याकांड का खुलासा, चार साल बाद फरार दूसरा आरोपी गिरफ्तार

भभुआ के अधौरा थाना क्षेत्र के तेलहाड़ कुंड में हुए जंग बहादुर पासवान हत्याकांड में चार साल बाद पुलिस ने फरार दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। डीएसपी ने प्रेस वार्ता में पूरे मामले का खुलासा किया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 14 Dec 2025 06:34:45 PM IST

बिहार

पुलिस की बड़ी कार्रवाई - फ़ोटो REPORTER

KAIMUR: चार साल पुराने हत्या कांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। अधौरा थाना क्षेत्र के तेलहाड़ कुंड में हुए जंग बहादुर पासवान हत्याकांड में फरार चल रहे दूसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में भभुआ के डीएसपी मनोरंजन भारती ने प्रेस वार्ता कर विस्तृत जानकारी दी।


डीएसपी ने बताया कि 16 दिसंबर 2021 की रात अधौरा थाना क्षेत्र स्थित तेलहाड़ कुंड में जंग बहादुर पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के पिता के आवेदन पर अधौरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। अनुसंधान के क्रम में इस हत्याकांड में शामिल एक आरोपी मुरारी सिंह, निवासी ग्राम राधा खाड़, को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था।


आगे की जांच में दूसरे आरोपी शहनाज अंसारी, पिता इस्लाम अंसारी, निवासी ग्राम भगवानपुर, थाना भगवानपुर का नाम सामने आया। पुलिस को सूचना मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। डीएसपी ने बताया कि आरोपी को थाना लाए जाने के दौरान वह वाहन से कूदकर भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन अधौरा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार और प्रोबेशनल पदाधिकारी वर्षा सिंह ने साहस दिखाते हुए उसे खदेड़ कर पकड़ लिया।


पुलिस के अनुसार शहनाज अंसारी एक शातिर अपराधी है और उत्तर प्रदेश के चंदौली, रॉबर्ट्सगंज सहित भभुआ क्षेत्र में कई मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में उसकी संलिप्तता रही है। जांच में यह भी सामने आया है कि जंग बहादुर पासवान की हत्या आपसी लेन-देन के विवाद में की गई थी और इस कांड में कुल दो आरोपी शामिल थे। डीएसपी मनोरंजन भारती ने बताया कि प्रोबेशनल पदाधिकारी वर्षा सिंह की बहादुरी और तत्परता को देखते हुए उन्हें पुरस्कृत करने के लिए वरीय अधिकारियों को पत्र भेजा जाएगा।