1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 11 Dec 2025 04:18:06 PM IST
ग्रामीणों में बढ़ा कौतूहल - फ़ोटो सोशल मीडिया
MUNGER: मुंगेर जिले के तारापुर प्रखंड के पढ़भाड़ा गांव के मंडल टोला में एक अनोखी घटना ने लोगों को हैरान कर दिया। मंगलवार रात लगाए गए अलाव के पास खड़े एक कहुआ पेड़ से बुधवार सुबह अचानक झरने की तरह पानी निकलने लगा।
जब ग्रामीणों ने पेड़ के तने से लगातार पानी बहते देखा तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए और इस अजीब नजारे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। कुछ ग्रामीण इसे चमत्कार या अलौकिक घटना मानकर पानी को बोतलों में भरकर ले जाते नजर आए। कई लोगों ने कहा कि उन्होंने जीवन में पहली बार किसी पेड़ से इस तरह पानी बहते देखा है। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं और उत्सुकता के कारण आसपास के गांवों से भी लोग “पानी उगलता पेड़” देखने पहुंच रहे हैं। यह अनोखा दृश्य अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग इसे लेकर तरह-तरह की कहानियां जोड़ रहे हैं।
बता दें कि कहुआ (अर्जुन) का पेड़ हृदय स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है, कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करता है, हड्डियों को मजबूत करता है, पाचन सुधारता है, और त्वचा व खांसी जैसी समस्याओं में भी लाभदायक है, लेकिन इसका उपयोग किसी आयुर्वेदिक चिकित्सक के परामर्श के बाद ही करना चाहिए। अर्जुन के पेड़ को ही कहुआ का पेड़ कहते हैं, जिससे मुंगेर में पानी निकल रहा है। जिसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। जिसे देखकर लोग भी हैरान हैं। पानी को बोतल में रखकर घर ले जा रहे हैं। तो कोई इस पानी को गिलास से पीते नजर आ रहे हैं।
जब लोगों ने पेड़ के तने से लगातार पानी बहते देखा तो गांव में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए और पेड़ से बहते पानी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। कई ग्रामीण इसे किसी चमत्कार या अलौकिक संकेत बताते हुए पानी को बोतलों में भरकर ले जाते दिखे। पूरे गांव में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होती रहीं।स्थानीय लोग बताते हैं कि उन्होंने पहली बार किसी पेड़ को इस तरह पानी बहाते देखा है। कुछ ने इसे शुभ संकेत कहा, तो कुछ हैरानी में पड़े हुए हैं कि आखिर पेड़ से अचानक पानी कैसे निकलने लगा। गांव में उत्सुकता का माहौल बना हुआ है और लोग दूर-दूर से “पानी उगलता पेड़” देखने पहुंच रहे हैं। यह अजीब नजारा अब सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है और हर कोई इसे अपनी तरह से जोडकर कहानी बना रहा है।