1st Bihar Published by: Dheeraj Kumar Updated Tue, 14 Oct 2025 01:37:04 PM IST
बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar News: बिहार का जमुई जिला एक बार फिर सामाजिक मर्यादा और पारिवारिक रिश्तों की सीमाओं को तोड़ने वाले एक चौंकाने वाले मामले को लेकर चर्चा में है। कुछ माह पहले ही यहां चाची-भतीजे की शादी ने पूरे प्रदेश को हैरान कर दिया था, और अब चाचा-भतीजी के प्रेम विवाह का मामला सामने आया है, जिसने समाज में नई बहस छेड़ दी है।
यह ताजा मामला खैरा थाना क्षेत्र के पकरी गांव का है। जानकारी के अनुसार, गांव के मनोज साव के चचेरे भाई अक्षय साव (चाचा) का मनोज साव की बेटी संजना कुमारी (भतीजी) के साथ पिछले लगभग चार सालों से प्रेम संबंध चल रहा था। बताया जाता है कि अक्षय साव बाहर रहकर नौकरी करता है और इसी दौरान दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ीं।
सामाजिक बंधनों और परिजनों की परवाह किए बिना दोनों ने 29 सितंबर को गया जाकर शादी कर ली। जब यह खबर गांव पहुंची तो अक्षय के परिवार में हड़कंप मच गया। घर लौटने पर परिजनों ने अक्षय की जमकर पिटाई कर दी और उसे परिवार से बेदखल कर दिया।
संजना कुमारी का कहना है कि वह अक्षय से प्यार करती है और अपनी मर्जी से शादी की है, लेकिन शादी के बाद अक्षय के परिजनों ने उसे स्वीकार नहीं किया। उन्होंने जबरन उसकी मांग धुलवा दी और घर से निकाल दिया। संजना ने भावुक होकर कहा, “अब मेरा सम्मान और इज्जत सब चला गया है। या तो हम आत्महत्या कर लेंगे या अपने पति अक्षय के साथ ही रहेंगे।”
संजना के पिता मनोज साव ने कहा कि अब बेटी के फैसले में वे हस्तक्षेप नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि अक्षय ने पहले भी धमकी देकर दो तय शादियां रुकवा दी थीं, इसलिए अब संजना की जिम्मेदारी उसी की है।
यह मामला गांव और आस-पास के इलाकों में तेजी से फैल गया है। ग्रामीणों के बीच सामाजिक मर्यादा, परंपरा और नैतिकता को लेकर जोरदार चर्चा चल रही है। हालांकि अब तक पुलिस या प्रशासन की कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए खैरा थाने की टीम स्थिति पर नजर बनाए हुए है। जमुई जिले में पिछले कुछ वर्षों से इस तरह के विवादित रिश्तों के मामलों में तेजी आई है।