1st Bihar Published by: Dhiraj Kumar Singh Updated Mon, 08 Dec 2025 05:19:50 PM IST
फूल देकर समझाना हुआ बेअसर - फ़ोटो REPORTER
JAMUI: पिछले कई दिनों से जमुई के पुलिस कप्तान लोगों को फूल देकर और हाथ जोड़कर यह अपील कर रहे थे कि वो गाड़ी चलाते वक्त हेलमेट लगाये, सीट बेल्ट लगाये, ट्रिपल लोडिंग ना करे लेकिन उनके इस बात को लोगों ने हल्के में ले लिया। जब उनकी इस अपील पर लोगों के कान तक जूं नहीं रेंगा तब जमुई एसपी को मजबूरन सघन जांच अभियान चलाना पड़ गया।
सोमवार को जमुई एसपी विश्वजीत दयाल के नेतृत्व में बायपास मोड़ कटौना के पास सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गयी। ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों से कड़ाई से जुर्माना वसूला गया। परिवहन विभाग, मलयपुर और बरहट थाने की संयुक्त टीम ने कुल 3 लाख 8 हजार रुपये का चालान काटा। आगे भी यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा।
सघन वाहन जांच अभियान को देखते हुए कई वाहन चालकों ने तो रास्ता ही बदल लिया। वो दूसरे मार्ग से जाते देखे गये। उनके इस रवैय्ये को देखकर यह कहा जा सकता है कि इन्होंने हम नहीं सुधरेंगे की मानों कसम खा ली है। सघन वाहन जांच अभियान में डीटीओ कुमार सुनील, यातायात डीएसपी मनोज कुमार पाठक, एमबीआई विकास कुमार, अंचल निरीक्षक संजय कुमार, यातायात थाना अध्यक्ष आर.एन. अकेला, मलयपुर थाना अध्यक्ष विकास कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।
एसपी विश्वजीत दयाल ने बताया कि पिछले सात दिनों तक वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया था। अब नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह अभियान आम जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चलाया जा रहा है, और आगे भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।
एसपी ने सभी वाहन चालकों से अपील किया कि बाइक चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनें तथा चार पहिया और अन्य वाहनों को चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। यातायात नियमों का पालन स्वयं की सुरक्षा के साथ-साथ अन्य सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा के लिए भी अत्यंत आवश्यक है।

