ब्रेकिंग न्यूज़

जमुई में 50 हजार का इनामी अपराधी रामधारी तुरी अरेस्ट, पुलिस वैन की चपेट में आकर 3 ग्रामीण घायल दिल्ली में बीजेपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से मिले जीतन राम मांझी, नई सरकार के गठन पर हुई चर्चा नीतू चंद्रा की छुट्टी: TV पर राजनीति की बात करना पड़ गया भारी, चुनाव आयोग ने स्वीप आइकॉन पद से हटाया दुरंतो एक्सप्रेस से 70 लाख कैश बरामद: झाझा स्टेशन पर RPF–GRP की संयुक्त कार्रवाई Bihar Politics: प्रफुल्ल मांझी चुने गए HAM विधायक दल के नेता, मांझी परिवार से बाहर के लीडर को मिली अहम जिम्मेवारी Bihar Politics: प्रफुल्ल मांझी चुने गए HAM विधायक दल के नेता, मांझी परिवार से बाहर के लीडर को मिली अहम जिम्मेवारी नीतीश कुमार ने बुला ली बड़ी बैठक, कल देंगे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा Bihar Politics: टिकट के लिए कुर्ता फाड़ने वाले इस शख्स की RJD को लग गई हाय, 25 सीटों पर सिमटने का दिया था श्राप; पुराना वीडियो वायरल Bihar Politics: टिकट के लिए कुर्ता फाड़ने वाले इस शख्स की RJD को लग गई हाय, 25 सीटों पर सिमटने का दिया था श्राप; पुराना वीडियो वायरल नीतीश से मुलाकात के बाद बोले संजय झा, कहा..जनता के मैंडेट ने बड़ी जिम्मेदारी दी, हर जिले में लगाएंगे उद्योग

दुरंतो एक्सप्रेस से 70 लाख कैश बरामद: झाझा स्टेशन पर RPF–GRP की संयुक्त कार्रवाई

जमुई के झाझा स्टेशन पर RPF–GRP की संयुक्त कार्रवाई में दुरंतो एक्सप्रेस के एक यात्री के बैग से 70 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। संदिग्ध बैग की जांच में किताबों की जगह रुपये के बंडल मिले। GRP झाझा मामले की जांच कर रही है।

1st Bihar Published by: Dhiraj Kumar Singh Updated Sun, 16 Nov 2025 07:45:53 PM IST

बिहार

ट्रेन से नोटों का बंडल बरामद - फ़ोटो REPORTER

JAMUI: पूर्व मध्य रेल दानापुर मंडल के झाझा स्टेशन पर रेल पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी सफलता हासिल की। नई दिल्ली–हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस (12274 डाउन) से यात्रा कर रहे एक यात्री के पास से 70 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। यह कार्रवाई RPF झाझा, GRP झाझा और ट्रेन एस्कॉर्ट पार्टी की संयुक्त टीम द्वारा की गई।


सूचना के मुताबिक दानापुर सुरक्षा नियंत्रण कक्ष से खबर मिली थी कि दुरंतो एक्सप्रेस के कोच S3 में एक संदिग्ध यात्री काले पिट्ठू बैग के साथ यात्रा कर रहा है। सूचना मिलते ही ड्यूटी पर तैनात RPF उपनिरीक्षक अशोक कुमार सिंह, जीआरपी अधिकारी एवं पूरी टीम प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर पहुँची, जहाँ मार्गरक्षण पार्टी इंचार्ज सुरेंद्र प्रसाद आजाद अपनी टीम के साथ पहले से मौजूद थे।


मार्गरक्षण पार्टी के अनुसार, यात्री के व्यवहार और बैग को लेकर शक होने पर उससे पूछताछ की गई। यात्री ने बैग में किताबें होने का दावा किया, लेकिन उसके जवाब संतोषजनक नहीं थे। इसके बाद RPF–GRP टीम की मौजूदगी में बैग की तलाशी ली गई, जिसमें किताबों की बजाय रुपयों के बड़े-बड़े बंडल मिले।


इसके बाद यात्री को ट्रेन से उतारकर जीआरपी थाना झाझा लाया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम श्यामसुंदर दास, निवासी रेगर पुरा, करोल बाग (दिल्ली) बताया। उसने कहा कि यह पैकेट उसे करोल बाग के एक व्यक्ति सुखदेव नायक (मंदिर सेवक) ने दिल्ली से कोलकाता पहुँचाने के लिए दिया था, और बताया था कि इसमें किताबें हैं।


थाने में RPF–GRP अधिकारियों तथा एस्कॉर्ट पार्टी की उपस्थिति में जब दोनों पैकेट खोले गए तो अंदर से 500 रुपये के नोटों के बंडल मिले। कुल गिनती में 70 लाख रुपये नकद होने की पुष्टि हुई। टीम की इस सतर्कता और त्वरित कार्रवाई की सराहना पूरे इलाके में की जा रही है। फिलहाल जीआरपी झाझा द्वारा मामले की गहन जांच जारी है।