1st Bihar Published by: Dhiraj Kumar Singh Updated Sun, 19 Oct 2025 09:31:51 PM IST
पुलिस कर्मियों में मचा हड़कंप - फ़ोटो सोशल मीडिया
JAMUI: एक बार फिर फर्स्ट बिहार की खबर का असर हुआ है। जमुई चेक पोस्ट पर अवैध वसूली किये जाने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गयी है। फर्स्ट बिहार पर खबर प्रसारित होने के बाद जिले के पुलिस कप्तान ने एक्शन लेते हुए ड्यूटी पर तैनात 4 पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बनाए गए चेक पोस्ट पर हाइवा चालक से अवैध वसूली मामले में पुलिस अधीक्षक (एसपी) विश्वजीत दयाल ने रविवार 6 बजे बड़ी कार्रवाई कर दी। कटौना चेक पोस्ट पर तैनात एक पुलिस अवर निरीक्षक (एसआई) सदानंद कुमार और 4 पुलिसकर्मी विजय कुमार, सुबोध कुमार, भाग्यश्री कुमारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
मामला शुक्रवार की देर रात जमुई-गिद्धौर मुख्य मार्ग स्थित कटौना चेक पोस्ट की है। जहां झारखंड के गिरिडीह जिले से ट्रांसपोर्ट का सामान शेखपुरा ले जा रहे हाइवा चालक वकील यादव को पुलिस कर्मियों ने रोका था। पुलिस कर्मियों ने पहले चालक से वाहन के कागजात और लाइसेंस मांगे। सभी दस्तावेज वैध पाए जाने के बावजूद, वहां मौजूद पुलिस पदाधिकारियों ने चालक पर वाहन के अंदर बाजा बजाने और आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया।
उन्हें 15,000 रुपये का जुर्माना लगाने की धमकी दी गई। हालांकि, बाद में पुलिस कर्मियों ने चालक से 700 रुपये की मांग की। जिसे चालक ने पॉकेट से निकालकर पुलिस कर्मी को दिया। इसी दौरान, वहां से गुजर रही 1St बिहार-झारखंड न्यूज़ की टीम ने पूरी तस्वीर को कैमरे में कैद कर लिया और खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया।
मामले की जानकारी मिलने के बाद एसपी विश्वजीत दयाल ने उक्त वीडियो की जांच के लिए सीडीपीओ सतीश सुमन के नेतृत्व में एक टीम गठित की। टीम के द्वारा रिपोर्ट मिलते ही जांच में दोषी पाए जाने पर जमुई एसपी ने चेक पोस्ट पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी समेत चार पुलिसकर्मी को कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया। जमुई एसपी के इस कार्रवाई से पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।