जमुई पुलिस कैंप में हादसा: पानी की टंकी गिरने से दो CRPF जवान घायल, अस्पताल में भर्ती पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह को मिली जमानत, आचार संहिता उल्लंघन मामले में बिक्रमगंज कोर्ट से मिली राहत साइबर थाने में केस दर्ज होने पर बोले सुनील सिंह, कहा..हमारी आवाज को कोई दबा नहीं सकता काउंटिंग से पहले तेजस्वी यादव ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, महागठबंधन के तमाम नेता मौजूद श्रेयसी सिंह को जान से मारने की मिली धमकी, साइबर DSP से भाजपा प्रत्याशी ने की शिकायत Bihar Election 2025: 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी बिहार चुनाव की मतगणना, 4372 काउंटिंग टेबलों पर 5 करोड़ वोटों की गिनती Bihar Election 2025: 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी बिहार चुनाव की मतगणना, 4372 काउंटिंग टेबलों पर 5 करोड़ वोटों की गिनती दिल्ली ब्लास्ट अलर्ट के बीच बाबा बागेश्वर की पदयात्रा में घुसा संदिग्ध युवक, फर्जी पुलिस आईडी के साथ गिरफ्तार जमुई में मतगणना की तैयारियाँ पूरी: डीएम-एसपी ने की संयुक्त ब्रीफिंग, सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम Bihar Politics: ‘सपने देखना अच्छी बात, लेकिन सीएम बनने का सपना न देंखे’, तेजस्वी के शपथ वाले बयान पर शांभवी चौधरी का पलटवार
1st Bihar Published by: Dhiraj Kumar Singh Updated Thu, 13 Nov 2025 08:15:46 PM IST
पुलिस से कार्रवाई की मांग - फ़ोटो सोशल मीडिया
JAMUI: जमुई की BJP प्रत्याशी श्रेयसी सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। सोशल मीडिया पर यह धमकी दी गयी है। साइबर DSP से श्रेयसी सिंह ने इस बात की शिकायत की और तत्काल कार्रवाई की मांग की। थाने में केस दर्ज होने के बाद धमकी देने वालों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है। सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर रखी जा रही है.
जमुई विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी श्रेयसी सिंह को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गई है। फेसबुक और इंस्टाग्राम पर श्रेयसी सिंह की छवि को खराब करने, आपत्तिजनक पोस्ट डालने और उनकी फोटो का दुरुपयोग कर गरिमा को ठेस पहुंचाने की कोशिश की गई। इस बात की जानकारी श्रेयसी सिंह के पीएस मिल्टन सिंह ने डीएसपी को दी।
श्रेयसी सिंह के पीएस मिल्टन सिंह ने डीएसपी को बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने सोशल मीडिया पर श्रेयसी सिंह के नाम और तस्वीर का इस्तेमाल कर फर्जी अकाउंट बना लिया है। इन अकाउंट्स से भ्रामक और अभद्र सामग्री शेयर की जा रही है, जिससे जनता में गलत संदेश जा रहा है। साथ ही उन्हें राजनीतिक और व्यक्तिगत रूप से बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। इस तरह की हरकतें न सिर्फ साइबर अपराध की श्रेणी में आता है, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों पर भी हमला है।
श्रेयसी सिंह को धमकी मिलने की बात सामने आने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। दोषियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की मांग लोग कर रहे हैं। वही पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। डीएसपी ने बताया कि बीजेपी उम्मीदवार श्रेयसी सिंह को धमकी देने वाले और छवि खराब करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस संबंध में विधायक के निजी सचिव मिल्टन कुमार ने साइबर थाना, जमुई में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत पत्र में कहा गया है कि फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कृष्णा यादव नामक एक व्यक्ति ने अभद्र और अश्लील गानों पर रील बनाकर उसमें विधायक श्रेयसी सिंह की फोटो का उपयोग किया है। रीलों में आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर उनकी छवि और गरिमा को ठेस पहुंचाने का प्रयास किया गया है। इसके साथ ही रील के माध्यम से जान से मारने की धमकी भी दी गई है।
मिल्टन कुमार द्वारा दिए गए आवेदन में आरोपी के इंस्टाग्राम और फेसबुक प्रोफाइल के लिंक तथा उन रीलों के लिंक भी संलग्न किए गए हैं, जिनसे यह स्पष्ट होता है कि विधायक को निशाना बनाते हुए धमकी और अपमानजनक सामग्री प्रसारित की गई है। उक्त बातों की जानकारी साइबर डीएसपी राजन कुमार ने देते हुए कहां की साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि अभी उसे युवक की पूरी तरीके से पहचान नहीं हो सकी है फेसबुक पर कृष्णा अहीर यादव के नाम से अकाउंट बना हुआ है उन्होंने बताया कि फेसबुक को मेल किया गया है पूरी डिटेल मांगी गई है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही उसे पर कार्रवाई भी की जाएगी उन्होंने बताया कि फेसबुक पर जाति विशेष और कट्टा जैसे शब्द का इस्तेमाल करते हुए जो भी युवक रेल बना रहे हैं वह सावधान हो जाएं नहीं तो उन पर कार्रवाई होगी
उन्होंने कहा कि उदाहरण के स्वरूप इस युवक पर एफआईआर दर्ज की गई है और जल्द ही उसकी पहचान कर कार्रवाई की जाएगी । यह शिकायत बुधवार को विधायक के निजी सचिव मिल्टन सिंह के द्वारा साइबर थाना में आवेदन देकर की गई हैं। साइबर थाना की पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए केस नंबर 50/25 बुधवार को ही दर्ज कराया गया हैं । मामला भारतीय न्याय संहिता की धारा 79, 296, 351(2), 351(3) के अंतर्गत दर्ज किया गया है। जांच की जिम्मेदारी एसआई निशी कुमारी को सौंपी गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की सोशल मीडिया गतिविधियों और लोकेशन की जांच की जा रही है। वहीं, विधायक श्रेयसी सिंह के समर्थकों ने इस कृत्य की कड़ी निंदा की है और दोषी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।