Bihar News: रेलवे फाटक पर फंसा ओवरलोड ट्रक, आधे घंटे तक खड़ी रही पैसेंजर ट्रेन; परेशान रहे यात्री

Bihar News: जमुई में रेलवे फाटक पर ओवरलोड ट्रक फंसने से पैसेंजर ट्रेन करीब आधे घंटे तक रुकी रही, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

1st Bihar Published by: DHEERAJ Updated Sun, 25 Jan 2026 12:37:47 PM IST

Bihar News

- फ़ोटो Reporter

Bihar News: जमुई जिले के आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत सिमुलतला रेलवे स्टेशन के पास गेट नंबर 36 पर एक ओवरलोड ट्रक रेलवे फाटक में फंस गया, जिससे रेलवे और सड़क यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। इस घटना के कारण मोकामा–बाबाधाम एमयू लोकल ट्रेन को सिमुलतला स्टेशन के होम सिग्नल के पास लगभग आधे घंटे तक रोके रखना पड़ा।


ट्रेन के अचानक रुकने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और रेलवे लाइन के आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस और रेलकर्मी मौके पर पहुंचे और फंसे ट्रक को हटाने का प्रयास शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक को फाटक से हटाया गया, जिसके बाद रेलवे और सड़क यातायात को सामान्य किया जा सका।


लखीसराय निवासी यात्री नवनीत कुमार, जो बाबाधाम पूजा के लिए जा रहे थे, ने बताया कि ट्रेन करीब आधे घंटे तक होम सिग्नल पर खड़ी रही, जिससे उन्हें काफी परेशानी हुई। वहीं झाझा निवासी उमेश कुमार, जो अपने बच्चों को इलाज के लिए देवघर ले जा रहे थे, उन्होंने बताया कि अचानक ट्रेन रुकने से उनकी यात्रा बाधित हो गई और समय पर पहुंचना मुश्किल हो गया। 


यात्रियों ने बताया कि बच्चों के साथ यात्रा कर रहे अन्य यात्रियों को भी काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। रेलवे पुलिस और रेलकर्मियों की तत्परता से स्थिति पर काबू पाया गया और ट्रेन को रात करीब 9:22 बजे पुनः रवाना किया गया।