1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 08 Dec 2025 09:14:52 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar News: बिहार के जमुई जिले में रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है। टाउन थाना क्षेत्र के लगमा नहर के पास NH-333 पर दो बाइक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में 20 वर्षीय युवक अरमान अंसारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर दूर जा गिरे। स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों को उठाकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अरमान को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
अरमान अमरथ के नया मोहल्ला निवासी मोहम्मद इलियास का सबसे बड़ा बेटा था। वह नौ भाई-बहनों में सबसे बड़ा था और परिवार का मुख्य सहारा माना जाता था। महिसौड़ी में एक दुकान पर बाइक मैकेनिक का काम सीख रहा था। रविवार को भी काम खत्म कर रात में घर लौट रहा था कि सिकंदरा की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक से उसकी बाइक टकरा गई। दूसरे घायल युवक का इलाज शहर के एक निजी क्लीनिक में चल रहा है।
इस हादसे की सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इधर अरमान की मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। मां-बाप और छोटे भाई-बहन रो-रोकर बेहाल हैं। साथ ही पूरे मोहल्ले में शोक की लहर है।